रवि शास्‍त्री को एक बार फि‍र भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्‍य कोच नियुक्‍त किया गया है वह नवंबर 2021 तक इस पद पर रहेंगे। बता दें शास्त्री पहले से टीम इंडिया के कोच रहे हैं। आइए जानें इनकी कोचिंग में भारत ने कितने मैच जीते हैं...


कानपुर। टीम इंडिया के नए कोच का एलान शुक्रवार को हो गया। कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगाई। शास्त्री अब 24 नवंबर, 2021 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रहेंगे। बता दें शास्त्री पहले से टीम इंडिया के कोच रहे हैं, अब एक बार फिर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई।शास्त्री की कोचिंग में भारत का रिकाॅर्डपूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री को साल 2017 में अनिल कुंबले की जगह टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। पिछले दो सालों में रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत ने कई ऐतिहासिक मैच जीते तो वहीं वर्ल्डकप सेमीफाइनल में हार भी झेली। आइए जानें शास्त्री की कोचिंग में भारत ने कितने मैच जीते हैं।टेस्ट रिकाॅर्ड -


रवि शास्त्री के कोच रहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 21 टेस्ट मैच खेले जिसमें 11 में उन्हें जीत मिली तो सात मैचों में हार। वहीं 3 मैच ड्राॅ रहे।वनडे रिकाॅर्ड -वनडे क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया ने रवि शास्त्री की कोचिंग में कुल 63 वनडे खेले हैं जिसमें 45 मैचों में भारत को जीत मिली। वहीं 15 वनडे में हार। इसमें दो मैच टाई रहे और एक बेनतीजा रहा।

टी-20 रिकाॅर्ड -

रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत का टी-20 इंटरनेशनल में रिकाॅर्ड काफी बेहतर रहा है। भारत ने 37 मैच खेले जिसमें 25 मैचों में उन्हें जीत मिली वहीं 11 मैच हार गए। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा था।

फाॅर्मेटमैचजीतहारड्राॅ/टाई/बेनतीजा
टेस्ट211173
वनडे6345153
टी-203725111

रवि शास्त्री फिर बने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच, नवंबर 2021 तक पद पर रहेंगेजानें क्रिकेट से कैसे जुड़े रवि शास्त्री
57 साल के रवि शास्त्री टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले हैं। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद शास्त्री सालों तक कमेंटेटर की भूमिका में रहे। 1995 से लेकर 2017 तक शास्त्री ने कमेंट्री की। 2011 वर्ल्डकप फाइनल में एमएस धोनी के विनिंग सिक्स लगाते वक्त शास्त्री ही कमेंट्री कर रहे थे। तब उन्होंने कहा था, 'धोनी फिनिशेज थिंग्स इन हिज स्टाईल।' साल 2007 में भारतीय टीम जब बांग्लादेश दौरे पर गई थी तब रवि शास्त्री क्रिकेट मैनेजर थे। यही नहीं 2014 से 2016 तक वह भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर भी रहे। इसके बाद 2017 में हेड कोच बने।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari