भारत के बिना एक बार खेला गया था एशिया कप, यह थी वजह
कानपुर। एशियाई देशों के बीच होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2018 की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही। यह टूर्नामेंट 13 दिनों तक खेला जाएगा। खिताबी भिड़ंत 28 सितंबर को होगी। पूरा टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया जाएगा। पिछले साल की चैंपियन रही भारतीय टीम के लिए अपना खिताब डिफेंड करने की चुनौती होगी। वहीं कप्तान विराट कोहली के बिना रोहित शर्मा की अगुआई में भारत मैदान पर कैसा प्रदर्शन करेगी यह देखना दिलचस्प होगा। एशिया कप में टीम इंडिया छह बार चैंपियन रही है जिसमें 5 एकदिवसीय फॉर्मेट में खेले गए थे वहीं पिछला एशिया कप टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेला गया था।
भारत इस प्रतियोगिता में भले ही सबसे ज्यादा बार चैंपियन रहा हो मगर अब तक खेले गए कुल 13 एशिया कप में एक टूर्नामेंट ऐसा था जिसमें भारत खेला नहीं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 1986 में खेले गए दूसरे एशिया कप में टीम इंडिया ने हिस्सा नहीं लिया था। 1983 में पहला एशिया कप जीतने के बाद इंडियन टीम अगले टूर्नामेंट में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रही थी मगर ऐन वक्त पर भारत ने टूर्नामेंट से अपना हाथ खींच लिया। इसकी वजह थी श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन। उस वक्त भारत-श्रीलंका के बीच तनाव चल रहा था ऐसे में बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम को श्रीलंका भेजने से इंकार कर दिया।