World Cup 2015 : तो खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझते इंडियन प्लेयर्स बचायेंगे खिताब
कैप्टन धोनी हुये चिंतित
इस ट्राई सीरीज में भारत की हार से सबसे ज्यादा चिंतित कैप्टन धोनी हैं. गौरतलब है कि धोनी ने मैच हारने के बाद कहा था, 'जीतना और जीत के साथ वर्ल्डकप में जाना महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इन सब के बीच 15 खिलाडि़यों का फिट होना उससे पहले जरूरी हो जाता है. इस ट्राई सीरीज में हमारे ज्यादातर खिलाड़ी फिट नहीं थे.' फिलहाल यह सीरीज तो खत्म हो गई, लेकिन इंडियन टीम की इस परफार्मेंस ने टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस को भी चिंता में डाल दिया. वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 138 रनों की बेहतरीन पारी तो खेली, लेकिन इसके बाद उनकी जांघ में खिंचाव आ गया जिसके चलते वह अभी तक इससे उबर नहीं पाये.
थोड़ी और मेहनत की जरूरत
वहीं टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर का कहना है कि मैं आशवादी जरूर हूं, लेकिन निराश नहीं हूं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया को थोड़ी और मेहनत की जरूरत है. अगर थोड़ी मेहनत कर लेती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी. टीम खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि कर्नाटक के इस खिलाड़ी को एडिलेड में 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले वर्ल्ड कप मैच में जगह नहीं मिले. बस बिन्नी को थोड़ी और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है.
लंबी है चोटिल प्लेयरों की लिस्ट
अब अगर इन चोटिल प्लेयर्स की बात करें, तो इशांत शर्मा को तीसरे टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी. वहीं भुवनेश्वर कुमार टखने में चोट लगने के कारण पहले 3 टेस्ट मैचों में नहीं खेले. वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हुये हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा भी कंधे की चोट के कारण खेल नहीं सके. हालांकि बाद में उन्हें एक वन-डे में खेलने का मौका दिया गया, जिसमें वह बैट और बॉल दोनों से फ्लॉप रहे.