Teachers Day 2024: बचपन में हम चाहें जितने सिंसियर स्टूडेंट रहे हों लेकिन कभी न कभी ऐसा जरूर होता था कि हम होमवर्क करना भूल ही जाते थे। ऐसे में स्ट्रिक्ट टीचर से बचने के लिए हम तरह तरह के बहाने बनाने में लग जाते थे...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Popular Excuse During School Days: स्कूल में टीचर्स को सुनाए जाने वाले, टॉप पॉपुलर बहाने, क्यों सच है ना? मैंम मैंने सच में होमवर्क किया था लेकिन नोटबुक लाना भूल गई। कुछ ऐसे ही बहाने आपने भी स्कूल टाइम पर अपने टीचर्स को दिए होंगे। बचपन में हम चाहें जितने सिंसियर स्टूडेंट रहे हों, लेकिन कभी न कभी ऐसा जरूर होता था, कि हम होमवर्क करना भूल ही जाते थे। ऐसे में स्ट्रिक्ट टीचर से बचने के लिए हम तरह तरह के बहाने बनाने में लग जाते थे। जिसमें इस दुनिया में सबसे ज्यादा मारा जाने वाला बहाना होता था। 'मैंम मैंने सच में होमवर्क किया था लेकिन नोटबुक लाना भूल गई।'

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

बहाने सुन आप भी याद करेंगे अपने स्कूल के दिन
वैसे अगर कभी ये काम न करें तो दूसरा रेडी टू गिव बहाना होता था कि, 'मैंम मैंने अपनी नोटबुक तान्या को दी थी ताकि वो अपना इनकंप्लीट होमवर्क पूरा कर लें। लेकिन, आज वो खुद एबसेंट हो गई।' ऐसे में पीछे बैठी क्लासमेट रितिका की शक्ल देखने वाली होती थी। क्योंकि, उसने अपने लिए भी यही तान्या वाला बहाना तैयार किया था। अच्छा हां, एक और पॉपुलर बहाना होता था कि, 'मैंम मैं गलती से मैथ्स की जगह हिंदी की नोटबुक ले आई।' अब इसके अलावा एक अनकॉमन बहाना भी है लेकिन, सिर्फ उनके लिए जिनके घर में पेट्स हैं कि, 'मैंम मैंने पूरा होमवर्क किया था लेकिन मेरी नोटबुक मेरा डॉगी खा गया।'

Posted By: Anjali Yadav