Best of the West
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive:
टीचर्स डे पर हमने सलेक्ट की हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट जो वर्ल्ड वाइड एक्सेप्ट और प्रेज की गयीं....इस मूवी की स्टोरी बेस्ड है मार्क ठैकरे नाम के इंसान पर जो लंदन के एक स्कूल में टीचर है. अपने स्टूडेंट्स को डिसिप्लिन सिखाते-सिखाते वह कैसे उनकी पर्सनल लाइफ पर पॉजिटिव इम्पैक्ट छोडऩे लगता, इस मूवी में यह बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. यह एक मस्ट वॉच क्लासिक मूवी है.
Lean on Me (1989)
यह मूवी न्यू जर्सी के एक स्कूल की कहानी है जो ड्रग्स, गैंग वाइलेंस और बदतमीज स्टूडेंट्स जैसी प्रॉब्लम्स झेल रहा है. गवर्नमेंट की तरफ से स्कूल को एक लास्ट चांस मिलता है कि वह अपने स्टूडेंट्स के टेस्ट स्कोर अच्छे करे, तभी यह स्कूल बंद होने से बच पाएगा. स्कूल के प्रिंसिपल (मार्गन फ्रीमैन) एक ऐसा तरीका अपनाते हैं जो शायद कई लोगों को पसंद ना आए, वह स्टूडेंट्स को डिसिप्लिन में लाने के लिए बेसबॉल बैट का यूज करते हैं. यह बाकी टीचर्स को भी शॉक में ला देता है पर आखिरकार, वह स्टूडेंड की लाइफ बदलने में और उन्हें नया मकसद ने में कामयाब होते हैं.
यह कहानी है एक म्यूजिक टीचर (रिचर्ड ड्रेफस) की जो कुछ मजबूरियों के चलते यह जॉब कर रहा है. उसे लगता कि बाकी के टीचर्स उससे ज्यादा पावरफुल हैं. पर धीरे-धीरे वह अपने स्टूडेंट्स को एक इंडिविजुअल की तरह ट्रीट करना शुरू करता है और उनके इंप्रूवमेंट में इम्पॉर्टेंट रोल प्ले करने लगता है.
एक स्पोटर्स कोच, जो भले ही किसी स्टूडेंट को एकेडमिक सब्जेक्ट्स की नॉलेज ना देता हो पर स्टूडेंट्स की लाइफ में उसका क्या इम्पैक्ट हो सकता है, यह इस मूवी में देखा जा सकता है. इस मूवी में एक्टर डेंजेल वॉशिंगटन ने कोच का रोल प्ले किया है और वह ‘ब्लैक’ और ‘व्हाइट’ स्टूडेंट्स को साथ लाकर एक टीम बनाते हैं. आगे चलकर यह एक ऐसी टीम बनती है जिसे हरा पाना मुश्किल हो जाता है.
The School of Rock (2003)
जैक ब्लैक, जो एक रॉकस्टार बनना चाहता था पर उसे एक स्कूल में फोर्थ ग्रेड स्टूडेंट्स का टीचर बनना पड़ता है. वह काबिल टीचर तो नहीं है पर म्यूजिक को लेकर उसका प्यार अभी भी कायम है. वह अपने स्टूडेंट के साथ मिलकर एक बैंड बनाता है और उम्मीद करता है कि वह ‘बैटल ऑफ द बैंड्स’ कॉम्पिटीशन जीतेगा. यह बहुत ही हिलेरियस मूवी है.
जब आप स्टूडेंट और टीचर्स के रिलेशन पर बनी फिल्मों की बात कर रहे हों तो हैरी पॉटर सागा को कैसे मिस कर सकते हैं. एक जादू के स्कूल में जहां यंग विजार्डस को सलेक्ट करके लाया जाता है और उन्हें जुकेट और ट्रेंड किया जाता है. लेकिन फिल्म की कहानी इससे कहीं आगे जाती है स्कूल का प्रिसिपल और कुछ टीचर्स मिल कर अपने स्टूडेंट को ना सिर्फ बुराई से लड़ना सिखाते हैं बल्कि उन्हें सच को हर रूप में एक्सेप्ट करने की हिम्मत भी देते हैं. करीब 10 साल तक जे के रोलिंग्स कमे नॉवेल पर बेस्ड इस सीरीज ने दुनिया भर के यंगस्टर्स के दिलों पर राज किया है.