Teacher's Day 2019 : गूगल ने बनाया एनिमेटेड डूडल, टीचर्स डे पर दिया ये स्पेशल मैसेज
कानपुर। देश में हर साल की इस तरह इस साल भी 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी होती है। ऐसे में आज गूगल ने एक स्पेशल डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है। मल्टीकलर में बना गूगल का ये डूडल बेहद खूबसूरत दिख रहा है। एक टीचर के हमारी लाइफ में मल्टी रोल होते हैं गूगल ने डूडल से कई मैसेज देने की काेशिश की है। एक मैसेज यह भी है कि टीचर के हमारी लाइफ में मल्टी रोल होते हैं। इस डूडल में एक ऑक्टोपस समुद्र के अंदर टीचर बन एक हाथ से फिशेज को मैथ व दूसरे हाथ से केमेस्ट्री पढ़ा रहा है। वहीं तीसरे हाथ फिशेज से उनकी आंसर शीट लेता दिख रहा है।
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन समकालीन भारत के सबसे प्रसिद्ध शिक्षाविदों व लेखकों में से एक थे। उन्होंने सैद्धांतिक, धार्मिक, नैतिक विषयों पर ज्ञान को समृद्ध बनाने में अमूल्य योगदान दिया। उनका का जन्म 5 सितंबर, 1888 को तिरुतनी में हुआ था। वह 1962 से 1967 तक भारत के राष्ट्रपति रहे हैं।
Teacher's Day 2019 : जानें 5 सितंबर को क्यों मनाते हैं टीचर्स डे
5 सितंबर को टीचर्स डे मनाने के पीछे की कहानी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बर्थडे पर टीचर्स डे मनाए जाने के पीछे एक कहानी है। एक बार उनके कुछ दोस्तों और छात्रों ने उनसे कहा कि वह उनका बर्थडे मनाना चाहते हैं। तब उन्होंने कहा था, मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाए अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व महसूस होगा।