इनकम टैक्स के कैलकुलेटर से आसान हुई आईटी रिटर्न फायलिंग
इनकम टैक्स रिटर्न कैलकुलेटरइनकम टैक्स विभाग ने देशभर के करदाताओं की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक कैलकुलेटर लांच किया है। इसकी मदद से करदाता अपना कर भरते समय देयताओं की जांच कर सकते हैं। ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने उक हफ्ते पहले ही एक नया आईटी रिटर्न फायलिंग फॉर्म लांच किया है। यह फॉर्म 31 अगस्त को खत्म होने वाले सेशन के लिए है। सभी करदाताओं के लिए अवेलेबल
आयकर विभाग ने बताया है कि इस कैलकुलेटर को इंडिविजुअल, कॉरपोरेट और अन्स सभी तरह के करदाताओं द्वारा यूज किया जा सकता है। हालांकि अधिकारियों ने आगाह किया है कि करदाताओं को पूरी तरह से इस टूल पर आधारित नहीं होना चाहिए क्योंकि यह संभव है कुछ जटिल मामलों में यह कैलकुलेटर उचित काम आकलन ना करे। ऐसे में करदाताओं को परंपरागत तरीकों की मदद लेनी चाहिए।
Hindi News from Business News Desk