टाटा पहनाएगी गरीबों को जूते, टाटा स्टील शुरू करेगी शू री-साइकिल प्रोजेक्ट 'ग्रीनसोल'
ग्रीनसाल बनाएगी ट्रेंडी चप्प्लें और सैंडलजमशेदपुर (प्रेट्र)। टाटा स्टील के ओर, माइंस एंड क्वेरी (ओएमक्यू) डिविजन के जनरल मैनेजर पंकज कुमार सतीजा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूमि के नाओमुंडी में स्टार्ट-अप कंपनी ग्रीनसाल जूतों को री-साइकिल करके ट्रेंडी स्लीपर्स और सैंडल बनाएगी। टाटा स्टील ने यह परियोजना समाज के जरूरतमंद तबके को ध्यान में रखकर तैयार किया है। यह प्रोजेक्ट नाओमुंडी के इलाके में चलाया जाएगा।
सतीजा ने कहा कि पूर्वी भारत में यह प्रोजेक्ट अपनी तरह का पहला है। परियोजना का उद्देश्य समाज के वंचितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। प्रोजेक्ट के तहत अच्छी हालत वाले पुराने जूतों को नया और ट्रेंडी लुक दिया जाएगा। परियोजना की क्षमता के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में सतीजा ने बताया कि यह पुराने जूतों के कलेक्श्न पर निर्भर करेगा।