भारत की मशहूर कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित 2015 टाटा नैनो GenX को लॉन्‍च कर दिया है. इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें कई सारे नए फीचर्स का समावेश किया गया है. इतना ही नहीं यह कार अधिकतम 25.3km/l का माइलेज देने में सक्षम है. सबसे खास बात यह है कि नई नैनो की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू हुई है. वहीं नैनो ईजी शिफ्ट एक्सटीए नाम से जारी इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.89 लाख रुपये रखी गई है.


ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भारतीय की बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा ने एक बार फिर कारों की दुनिया में अपना एक शानदार मॉडल उतारा है. टाटा मोटर्स ने आज टाटा नैनो की सीरीज में कंपनी ने नैनो GenX उतारा है. जिसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए है. कंपनी के मुताबिक इस नई नैनो जेनेक्स को 4 वेरियंट में उतारा गया है जिनमें 2 मेनुअल तथा 2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम वेरियंट उपलब्ध है. इनकी सबसे खास बात यह है कि  इनमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम वर्जन में ब्लुटूथ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. जो उपभोक्ओं को लुभाने में कामयाब साबित होंगे. इसके अलावा इनमें नए फ्रंट फेसिया के साथ-साथ खुलने वाले बैक डोर की सुविधा लगाए गए हैं. जिससे कार चालकों को काफी राहत मिलेगी.कनेक्िटविटी के लिए ब्लूटूथ
इतना ही नहीं कंपनी ने नए मॉडल में बेहतर केबिन रूम और इंजन के अलावा बड़ा फ्यूल टैंक (24 लीटर)होने का दावा किया है. इसमें एक ईंधन भरवाने के बाद 500 किलोमीटर तक आराम से कहीं भी जाया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कई और दूसरे शानदार फीचर्स भी हैं. जैसे इसमें कनेक्िटविटी के तौर पर इसमें ब्लूटूथ दिया गया है. इकसे अलावा इसमें कार की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए स्पोर्ट मोड क्रीप फंक्शन दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें एम्फीस्ट्रीम म्युजिक सिस्टम दिया गया है.सूत्रों की मानें तो इस बार कंपनी को पूरा भरोसा है कि उसका यह मॉडल पिछले नैनो की अपेक्षा ग्राहकों ज्यादा पसंद आएगा.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra