टाटा नैनो की डिमांड करीब-करीब बंद होने के बावजूद टाटा मोटर्स ने इसे बंद करने का अभी तक फैसला नहीं किया है। अक्टूबर 2017 में कारों की बिक्री से संबंधित सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स सियाम के आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसे मामले और भी हैं। दो कंपनियों के तीन मॉडल अभी अपनी जीरो सेल के बावजूद बाजार में अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं। बावजूद इसके ऑटो कंपनियों ने इन कारों का प्रोडक्शन भी बंद नहीं किया है और भविष्य में इनके बंद होने के कोई आसार भी नहीं दिखते।
टाटा नैनोसबसे पहले हम टाटा मोटर्स की नैनो की बात करते हैं। सियाम की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में नैनो के सिर्फ 57 कारें बिक सकीं। श्रीलंका और बांग्लादेश से डिमांड गिर गई और इस माह के दौरान कंपनी कंपनी ने एक भी कार एक्सपोर्ट नहीं किया।आनंद महिंद्रा चाहते हैं एक ऐसा खेल, वीडियो ट्वीट किया तो लोगों ने कहा बड़ा खतरनाक है गोलकीपरपल्सरेनो भी अपने मॉडल पल्स को अक्टूबर के दौरान बेचने में सफलता नहीं पा सकी। इस दौरान इसका एक भी मॉडल नहीं बिक सका। इस महीने एक्सपोर्ट भी जीरो रहा। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 9 कारें बेच ली थी।
Posted By: Satyendra Kumar Singh