घरेलू ऑटो मेजर टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि वह 1 अप्रैल से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2-2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देगी। साथ ही बताया कि बढ़ोतरी इंडिविजुअल मॉडल और उसके वैरिएंट के आधार पर होगी।


नई दिल्ली (पीटीआई)। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि वह 1 अप्रैल से अपने सारे कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2-2.5 प्रतिशत की बढ़त कर देगी। साथ ही टाटा मोटर्स ने एक रेगुलेरिटी फाइलिंग में कहा कि स्टील, एल्युमीनियम और अन्य कीमती मेटल की कीमतों में वृद्धि हुई है। साथ ही बोला कि कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया करेगी 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स कंपनी चाहती है कि कच्चे माल के बढ़ते दामों का जितना कम असर हो सके, उसका प्रयास किया जाएगा। इसके तहत कंपनी ने अपनी मैन्यूफैक्चरिंग काॅस्ट से लेकर अन्य डिपार्टमेंट के खर्चों को रिव्यू करना शुरु कर दिया है। पिछले हफ्ते, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कहा था कि वह इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी 1 अप्रैल से पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

Posted By: Kanpur Desk