ऑस्‍ट्रेलिया के शहर तस्‍मानिया में आसमान में एक जलता हुआ उल्‍कापिंड हाल ही में देखा गया। एक व्‍यक्‍ति ने उसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। कैमरे में कैद इस विचित्र आकाशीय नजारे को देखकर किसी ने कहा कि ये जलता हुआ UFO है तो कोई बोला कि एलियन आ रहे हैं। आपको क्‍या लगता है देखिए जरा।

सूर्योदय से पहले आसमान पर दिखा आग का गोला
तस्मानिया के रहने वाले ली ऐने पीटर ने दो दिन पहले सूर्योदय के समय करीब 6.44 पर आसमान में एक जलता हुआ विशालकाय गोला देखा। उसे ठीक से देखने के लिए उन्होंने अपने कैमरे में जूम करके इस फायरबॉल को देखा तो वो चौंक गए। आग का जलता हुआ गोला आसमान से गिर रहा था। कुछ देर तक उसे देखने पर उन्होंने जाना कि ये फायर बॉल जमीन पर गिर नहीं रहा था बल्हि आकाश में एक ही जगह पर अटका हुआ था। इस रहस्यमयी नजारे को पीटर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दिया। उसके बाद तो पूरी दुनिया ही इस फायरबॉल के पीछे पड़ गई।

फायरबॉल को देखकर कोई बोला UFO तो कोई बोला एलियन प्लेन
आसमान पर तैरते इस आग से गोले का वीडियो जंगल की आग की तरह वायरल हो गया। एक लाख से ज्यादा बार देखे गए इस वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट्स किए गए हैं। किसी ने बोला ये आसमान से गिरा उल्का पिंड है, तो कोई बोला नहीं ये UFO या उसका मलबा है। वीडियो देखकर तो कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि एलियन धरती पर आ रहे हैं। जबकि इन सब बातों का काटते हुए कुछ लोगों ने कहा कि ये असल में कोई एरोप्लेन है जो सूरज की रोशनी में गोल्डन लुक में दिख रहा है। कई लोग तो इस फायरबॉल को कोई बड़ा पक्षी बताते रहे। भले ही दुनिया इस फायर बॉल को देखकर बहुत सी कहानियां बना रही हो, लेकिन आपको क्या लगता है, खुद देखिए और बताइए।

 

यह भी देखें- ये हैं दुनिया के लेटेस्ट टॉप टेन खूबसूरत बीचेस, इंडिया के इस बीच ने भी बाजी मारी

क्या है सच्चाई?
तस्मानिया के आसमान पर दिखे इस आग के गोले पर अभी तक कोई पुख्ता सच सामने नहीं आया है। हालांकि ऑस्ट्रेलियन एयर सर्विस के प्रवक्ता के हवाले से एबीसी न्यूज ने कहा कि ये वास्तव के एक एरोप्लेन ही था। बाद में एक वेबसाइट ने दावा किया कि ये एमीरेट्स की फ्लाइट EK448 थी, जो उस समय तस्मानिया के एयर स्पेस में एंट्री कर रही थी। सूरज की रोशनी में फ्लाइट और उसके धुंए की रेखा आग के जलते गोले सी नजर आ रही थी।

यह भी देखें- बेटे की गोद में पापा मारें किलकारी! कभी देखा है ऐसा नजारा!

एक भगोना पानी और कार का डेंट गायब, इसे देखने के बाद मैकेनिक के पास कौन जाएगा?

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra