हो सकता है कि इन दिनों चल रही आमिर खान की कंट्रोवर्सी में काफी बयानबाजी हो रही है। इसस सिलसिले सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल है। ऐसे में बंगलादेशी लेखिका तस्‍लीमा नसरीन का एक कमेंट भी चर्चा में है। अब पता चला है कि वो कोट झूठा है।

जब से आमिर खान का बयान सामने आया है कि उनकी पत्नी ने कहा कि उन्हें देश में फैले असहिष्णुता के माहौल से डर लगता है। तभी से पूरे देश में उनके खिलाफ अजीब सा माहौल बना हुआ है। और सोशल मीडिया पर भी आमिर और उनसे जुड़े बयान ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में ही कई लोगों के सोशल एपस पर बंगलादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन के हवाले से एक कोट भेजा गया कि अगर आमिर ने पीके जैसी फिल्म पाकिस्तान या बंगलादेश जैसे देशों में रह कर बनाई होती तो मार डाले गए होते। इसके बाद से मामले और तूल पकड़ लिया और उनके पक्ष विपक्ष में एक के बाद एक कमेंट आने लगे।

@taslimanasreen on intolerance stupidity of @aamir_khan (Rcvd thru WhatsApp) > pic.twitter.com/QUNOm2pA4B

— VijayThakkar (@vikingthakkar) November 24, 2015

मेरे नहीं हैं ये शब्द तस्लीमा
पर अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। इस कमेंट को देख कर खुद तस्लीमा नसरीन, जो ट्वीटर पर मौजूद हैं ने कमेंट करके स्पष्ट किया है कि ये उनके शब्द नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके नाम पर ऐसी हरकत करने वालों को इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।

 

Not my words. https://t.co/4PquPD7JUj

— taslima nasreen (@taslimanasreen) November 24, 2015तस्लीमा का वास्तविक कमेंट है कि उन्हें लगता है कि आमिर और उनकी पत्नी के लिए भारत सबसे सुरक्षित देश है।

We'll get intolerance more or less everywhere in the world.India should be the safest place for India's celebrity filmstar Amir Khan& family

— taslima nasreen (@taslimanasreen) November 24, 2015

आमिर ने कहा नहीं छोड़ रहे पत्नी और वो हिंदुस्तान
इस बीच ये भी चर्चा सामने आयी कि संभवत आमर ने अपनी पत्नी किरन को कुछ समय के लिए देश से बाहर चले जाने को कहा है। पर अब सामने आया है कि आमिर का कहना है कि वो या उनकी पत्नी कोई भी हिंदुस्तान छोड़ कर कहीं नहीं जा रहा।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth