सिंगर बनते-बनते रह गईं तारा सुतारिया, कहा, 'भद्दे कमेंट्स मेरी जॉब का हिस्सा हैं'
कानपुर (फीचर डेस्क)। एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने बॉलीवुड में एक ड्रीम डेब्यू किया था। 23 साल की इस एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से हुई थी, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ भी नजर आए थे। उनकी लेटेस्ट मूवी मरजावां है। बॉलीवुड में अब तक के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए तारा ने कहा कि उनका ध्यान क्वालिटी वाले काम करने पर है। उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी लोग फिल्मों को एक ग्लैमरस इंडस्ट्री के तौर पर देखते हैं लेकिन इसमें रहने के लिए बहुत काम करना पड़ता है, जो मुश्किल चीज है।भद्दे कमेंट्स पर पेरेंट्स को आती है हंसी
तारा से इस बारे में भी पूछा गया कि वह अपने काम और ड्रेसिंग सेंस को लेकर होने वाले क्रिटिसिज्म के बारे में कैसा महसूस करती हैं, जिसपर उन्होंने कहा कि उन्हें कई भद्दे कमेंट्स मिले हैं क्योंकि उन्होंने पब्लिक की नजरों में रहना चुना था, इसलिए उन्होंने इसे अपने काम के एक हिस्से के तौर पर एक्सेप्ट किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पेरेंट्स उनके बारे में लिखे कमेंट्स को पढ़कर हंसते हैं।एक्टर नहीं, सिंगर बनने का था प्लान
दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में तारा ने कहा कि वह एक्टर नहीं बल्कि एक सिंगर बनना चाहती थीं। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं एक सिंगर बनना चाहती थी, एक्टिंग मेरी प्लानिंग का हिस्सा नहीं थी। जब भी मैं अपनी कोई तस्वीर देखती हूं या अपने बारे में आर्टिकल पढ़ती हूं, तब भी मुझे यकीन नहीं होता। मैं अपनी दूसरी फिल्म का प्रमोशन कर रही हूं और अपनी तीसरी फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। यह सब एक सपने जैसा लगता है।''मरजांवा' कोस्टार्स सिद्धार्थ-तारा के लिंकअप की खबरें, अगली फिल्म में दिखेंगी अहान शेट्टी संगअगले साल म्यूजिक पर रहेगा ज्यादा फोकसअपने म्यूजिक करियर को लेकर आगे का प्लान शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'इस साल मैंने एक्टिंग पर फोकस किया है अगले साल मैं म्यूजिक में भी ऑप्शंस तलाश करूंगी। मैं चाहती हूं कि अगले साल सांग्स मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा हों। मैं बारबरा स्ट्रीसंड और बियॉन्से की फैन हूं। मुझे 50 के दशक का म्यूजिक पसंद है। मैं बहुत जल्द खुद को एक सिंगर के तौर पर देखना चाहती हूं।'features@inext.co.inMarjaavaan song Tum Hi Aana out: जेल में बंद सिद्धार्थ हैं तारा सुतारिया की याद में बेचैन