IPL अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में Tamanna Bhatia को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, जानें क्या है पूरा मामला
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आजकल एक तरफ क्रिकेट फैंस पर IPL 2024 का नशा चढ़ा हुआ है और सभी अपनी फेवरेट टीमों की जीत के लिए दुआएं दे रहे हैं। दूसरी तरफ IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में बॉलीवुड के कई एक्टर्स महाराष्ट्र साइबर सेल के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि IPL 2023 की कथित अवैध स्ट्रीमिंग की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक मीडिया कंपनी वायाकॉम 18 को काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद से दिल्ली हाईकोर्ट में अवैध स्ट्रीमिंग को लेकर केस चल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा की जा रही जांच के दौरान इस मामले के तार कई बड़े सेलेब्रिटीज से जुड़ते नजर आ रहे हैं।
वायकॉम को हुआ था करोड़ों का नुकसान
द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 से लेकर 2027 तक के आईपीएल सीजन के डिजिटल राइट्स Viacom18 के पास हैं और कंपनी ने इसके लिए लगभग 23758 करोड़ रुपये की डील की है और इसके साथ ही WPL के लिए भी ग्लोबल मीडिया राइट्स 951 करोड़ में खरीदे हैं। आईपीएल 2023 के दौरान तमाम मैचों की कई वेबसाइट्स पर गैर कानूनी तारीके से स्ट्रीमिंग की गई, जिनमें फेयर प्ले ऐप भी शामिल थी, यह ऐप अवैध तरीके से अपने प्लेटफॉर्म पर मैचों की स्ट्रीमिंग कर रही थी, इस कारण वायाकॉम 18 ने करोड़ों रुपए के नुकसान का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करवाई, जिसका केस चल रहा है। तमन्ना भाटिया जो कि फेयर प्ले ऐप को प्रमोट कर रही थीं, इस कारण इब उन्हें भी इस मामले में पूछताछ के के लिए समन भेजा गया है। तमन्ना को 29 अप्रैल को विभाग के सामने पेश होने को बुलाया गया है।
इसी हफ्ते मंगलवार 23 अप्रैल को संजय दत्त को भी इसी मामले में समन भेजा गया था, लेकिन वह तारीख पर पेश नहीं हुए थे उन्होनें पेश होने के लिए विभाग से कुछ समय मांगा और कहा कि वह उस समय भारत में मौजूद नहीं थे। तमन्ना से पहले जैकलीन फर्नांडीज और सिंगर बादशाह को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है।