जापानियों के आविष्कारों को समझ पाना काफी मुश्किल है। कोई भी परेशानी या दिक्कत हो बस अगले कुछ सालों में उसका हल ढूंढ निकालना इनका हुनर है। कम होती जा रही आबादी से परेशान जापान में बोरियत और अकेलापन दूर करने के लिए नए रोबोट तैयार कर दिए हैं। यह काफी छोटे से हैं और आप जहां मन चाहे वहां ले जा सकते हैं।
इसके नाम में जापानी भाषा में किरोबो का मतलब उम्मीद है, जबकि रोबोट से बो शब्द लिया गया है। सिर्फ चार इंच लंबा ये रोबोट किसी बच्चे की तरह से बर्ताव करता है। बच्चे की तरह ही इसका मालिक इसे घर-दफ्तर से लेकर कार तक में अपने साथ रख सकता है और इससे जब मन चाहे मजेदार बातें की जा सकेंगी। 9 करोड़ की है इस लड़की की जीभटोक्यो में स्िथत एमएम रिसर्च इंस्टीट्यूट में काम करने वाली नाओकी मिजुशिना बताती हैं कि, आने वाले समय में रोबोट खिलौने का काम करेंगे। यह काफी सस्ते होंगे और समझदार भी।Weird News inextlive from Odd News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari