काबुल एयरपोर्ट के पास आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत
काबुल एयरपोर्ट पर सुसाइड बॉम्बिंगअफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर एक आत्मघाती हमले में 3 विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों के मारे जाने की संभावना है. यह तीनों विदेशी नागरिक सिक्योरिटी गार्ड बताए जा रहे हैं. यह हमला तालिबान के सुसाइड बॉम्बर ने किया है. गौरतलब है कि तालिबान ने अफगानिस्तान में काउंटर नार्कोटिक्स एक्टिविटीज चलाने वाली बिल्डिंग को अपना निशाना बनाया था. पुलिस की वर्दी में आए आतंकी
इस हमले में सुसाइड बॉम्बर बिल्डिंग की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स वाली वर्दी पहने थे जिससे वे बिल्डिंग के रास्ते में पड़ने वाले चेक पोस्टों को क्रॉस करने में सफल रहे. इसके बाद बिल्डिंग गेट के पास जाकर यह मोटर साइकिल ब्लास्ट कर गई. इस ब्लास्ट में मरने वाले तीनों सिक्योरिटी गार्ड्स नेपाल के रहने वाले थे और एक व्यक्ति पेरू का रहना वाला था. इस बिल्डिंग के शुरूआती चेक पोस्ट पर अफगान पुलिस तैनात है और अंदर की चैक पोस्टों पर नेपाली सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात होते हैं. इस नेपाली लोग करते हैं सिक्योरिटीअफगानिस्तान में नेपाली लोगों की गोरखा रेजिमेंट काफी सक्सेसफुल साबित हो रही है. इसके पीछे लोकल लोगों की लॉयल्टी एक बड़ी वजह रही है. नेपाली सिक्योरिटी गार्ड्स की वजह से अफगानिस्तान में सिक्योरिटी काफी हद तक ठीक हो गई है.
दिख रहा है चुनावों का असर अफगानिस्तान में अभी-अभी राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुए हैं. शुरूआती नतीजों के आधार पर अशरफ घानी ने चुनाव जीता है. हालांकि इनके रायवल अब्दुल्ला अब्दुल्ला अप्रेल में हुए फर्स्ट राउंड में 50 परसेंट वोट नही कर पाए थे. इस चुनाव में दोनों केंडीडेट्स ने एक दूसरे के ऊपर चुनाव में फ्रॉड करने का आरोप लगाया है.