अफगानिस्तान में एक दशक से ज्यादा समय से जारी युद्ध की तुलना कंप्यूटर गेम्स से करने पर तालिबान ने ब्रिटेन के राजकुमार हैरी को पागल करार दिया है. प्रिंस हैरी को कायर बताते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा खतरे से बाहर होने पर ही हैरी इस तरह की बाते करते हैं.


बीस सप्ताह की तैनातीयुद्धग्रस्त अफगानिस्तान में बीस सप्ताह की तैनाती के बाद स्वेदश लौटे हैरी ने एक इंटरव्यू में अफगान युद्ध को एक तरह का खेल बताया था. हैरी के इस बयान पर जबीउल्ला ने कहा, 'अगर आप ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को देखें तो पता चलेगा उसने कितना खर्च किया और अफगान युद्ध में उनके कितने सैनिकों को जान गंवानी पड़ी. क्या आप समझते हैं कि यह एक खेल है?' तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि हैरी का यह बयान निंदा करने के लायक भी नहीं है. जबीउल्ला ने कहा कि प्रिंस हैरी अफगानिस्तान में एक सैनिक की तरह नहीं बल्कि राजनयिक की तरह सुरक्षा घेरे में रहते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh