तैमूर अली खान के दादा ने दिलाई थी विदेशी जमीन पर भारत को टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत
2- नवाब पटौदी को टाइगर के नाम से भी जाना जाता था। बताते हैं कि वह चीते की तरह फील्डिंग किया करते थे इसलिए उनके साथी क्रिकेटर्स ने उन्हें टाइगर नाम दिया। मंसूर अली खान पटौदी के पिता इफ्तिखार अली खान 1930 के दशक में इंग्लैंड के लिए मैच खेला करते थे।
4- सबसे कम उम्र में भारतीय टेस्ट कप्तान बनने का रिकॉर्ड नवाब पटौदी के नाम है। पटौदी को जब कप्तानी मिली थी उस समय उनकी उम्र 21 साल 77 दिन थी। कम उम्र में ही उन्होने कई कमाल कर डाले थे। मंसूर अली खान पटौदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मीला टैगोर से शादी की थी।
6- साल 1967 में नवाब पटौदी की कप्तानी में भारत को विदेशी धरती पर पहली जीत मिली थी। भारत ने यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। तो अब तो आप को पता लग गया ना कि तैमूर के बाबा ने ही भारत को विदेशी धरती पर जीत दिलाई थी।
8- क्रिकेट जगत में अपनी बादशाहत जमाने वाले पटौदी का राजनीतिक करियर काफी खराब रहा। साल 1991 में कांग्रेस की तरफ से पटौदी ने चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। सितंबर 2011 को 75 वर्ष की आयु में पटौदी ने दुनिया को अलविदा कहा।