बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप अब निर्देशन में हाथ आजमाने जा रही हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'शर्मा जी की बेटी' की घोषणा कर दी है। यह एक काॅमेडी ड्रामा फिल्म है।

मुंबई (आईएएनएस)। ताहिरा कश्यप खुराना ने अपनी पहली निर्देशित फीचर फिल्म 'शर्माजी की बेटी' की घोषणा की है। उन्होंने इस महीने मुंबई और चंडीगढ़ में इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। यह फिल्म आधुनिक, मध्यम वर्ग के महिला अनुभव के बारे में एक कई पीढ़ियों की कॉमेडी-ड्रामा है। फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर हैं। फिल्म शहरी महिलाओं के जीवन की एक झलक दिखाती है। अपनी पहली निर्देशित फीचर फिल्म पर, लेखक-निर्देशक ताहिरा ने कहा, "'शर्मा जी की बेटी' मेरे व्यक्तित्व के विस्तार की तरह है क्योंकि यह उन विभिन्न घटनाओं और पात्रों से प्रेरित है, जिनसे मैं वास्तविक जीवन में मिली और अनुभव किया है।'

ताहिरा ने खुद लिखी है कहानी
ताहिरा ने आगे कहा, 'यह फिल्म मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह पर है क्योंकि यह पहली स्क्रिप्ट है जिसे मैंने लिखा है।" ताहिरा ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित लघु फिल्मों 'टॉफी' और 'क्वारंटीन क्रश' को एंथोलॉजी श्रृंखला 'फील्स लाइक इश्क' में निर्देशित किया है। उन्होंने आगे कहा, "मैं इस बात से रोमांचित हूं कि यह फीचर फिल्म स्पेस में मेरे निर्देशन की पहली फिल्म के रूप में आ रही है। यह एक खुश, भरोसेमंद, भावनात्मक और प्रेरक कथा के साथ सही संतुलन बनाने वाली भावनाओं का एक मेल है।'

View this post on Instagram A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)

फिल्म को लेकर सभी उत्साहित
फिल्म के बारे में बात करते हुए, समीर नायर, सीईओ, अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने कहा: "शर्मा जी की बेटी एक आकर्षक, उत्साही कहानी है जिसे इसके पात्रों और उनकी दुनिया के लिए एक प्रभावशाली स्नेह के साथ लिखा गया है। ताहिरा कश्यप खुराना एक अद्वितीय, प्रमुख साहित्यिक आवाज के रूप में उभरी हैं और उनकी कहानियां हमेशा उनके साथ गूंजती हैं। हम दुनिया के सामने उनकी फीचर निर्देशन की शुरुआत और इस अद्भुत कथा को पर्दे में लाने के लिए एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari