धर्मगुरू कादरी ने छोड़ा पाकिस्तान, बिलावल की पार्टी ने लगाए सौदेबाजी के आरोप
कादरी ने छोड़ा पाकिस्तानपाकिस्तानी धर्मगुरू ताहिर उल कादरी ने पाकिस्तानी राजनीति में हलचल मचाने के बाद पाकिस्तान छोड़ दिया है. सूत्रों के अनुसार धर्मगुरू एवं शरीफ सरकार के बीच कोई सौदेबाजी हुई है जिसके चलते कादरी देश छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. गौरतलब है कि कादरी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शनों और रैलियों से शरीफ सरकार को राजनैतिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके साथ ही शरीफ सरकार को पाकिस्तानी सेना के साथ कुछ अहम समझौते करने पड़े हैं. जल्दी वापस आने का वादा
कादरी ने पाकिस्तान छोड़ने से पहले अपने समर्थकों से कहा है कि वह आगामी 17 नवंबर को पाकिस्तान वापस आएंगे. गौरतलब है कि कादरी ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले कहा कि उनकी यात्रा का मकसद अपनी पार्टी के लिए फंड जुटाना है. इसके साथ ही कादरी ने जिओ न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी पार्टी पीएटी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी के अंदर राजनैतिक जागरुकता पैदा की है. बिलावल की पार्टी ने लगाया आरोप
बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी ने कादरी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कादरी एवं शरीफ बंधुओं के बीच सौदा हुआ है. पीपीपी की तरफ से वरिष्ठ नेता राजा रियाज ने कहा कि कादरी को पीएमएल (एन) की तरफ से देश छोड़ने के लिए 65 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके साथ सरकार पर आरोप लगाया गया है कि इस सौदेबाजी के तहत शरीफ सरकार कादरी के खिलाफ चल रहे 40 मुकदमों को भी बंद करेगी. धर्मगुरू कादरी ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर कोई इन आरोपों को साबित कर दे तो वह उसे पांच करोड़ रुपये देंगे.
Hindi News from World News Desk