अपने करीब तीन दशक लंबे एक्टिंग करियर में तब्बू ने बड़े पर्दे पर कई यादगार परफॉर्मेंसेस दी हैं। वह फिलहाल अपनी अगली मूवी 'जवानी जानेमन' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पर्दे पर मां का रोल करने में उन्हें प्रॉब्लम क्यों नहीं हुई...

मुंबई (मिड-डे)। 'मैंने लंबे गैप के बाद एक तेलुगू मूवी की है। यह मेरे लिए घर वापसी जैसा था', यह कहना है तब्बू का, जो इस वक्त अपनी लेटेस्ट रिलीज अला वैकुण्ठपुररामुलू को मिल रही सक्सेस से बहुत खुश हैं। हिट मूवी की सैटिस्फैक्शन उनके चेहरे पर आसानी से देखी जा सकती है। इस महीने के एंड से पहले उनकी एक और मूवी जवानी जानेमन रिलीज होने वाली है।

खुद की फिल्म डिजर्व करता है यह किरदार

जब इस शानदार एक्ट्रेस के सामने उनकी सैफ अली खान स्टारर इस मूवी की बात की जाती है तो उनमें एक अलग सी चमक आ जाती है और वह कहती हैं, 'इस मूवी में मेरा किरदार एक बेपरवाह इंसान का है, काफी हद तक एक 'हिप्पी' जैसा। वह अचानक लोगों के साथ रिलेशनशिप्स में आ जाती है और उसे एक बच्चा भी हो जाता है। एक एक्टर के तौर पर हम ऐसी चीजों की तलाश में होते हैं जो हमें अलग तरह से दिखा सके और इस मूवी ने मुझे यही ऑफर किया। यह एक कैमियो है लेकिन मुझे पहली बार में इसकी स्क्रिप्ट पढ़कर पता चल गया था कि मुझे यह फिल्म करनी है। यह एक मजेदार किरदार है, जो खुद की अलग फिल्म डिजर्व करता है।'

View this post on Instagram#jawaanijaaneman 31-1-2020

A post shared by Tabu (@tabutiful) on Jan 11, 2020 at 8:32pm PST

कैरेक्टर के लुक पर किया गया बहुत काम
इस कॉमेडी मूवी में तब्बू का अजीबोगरीब लुक उनके अभी तक निभाए गए ऑन-स्क्रीन किरदारों से काफी अलग है और यह एक रिफ्रेशिंग बदलाव भी साबित हो रहा है। वह कहती हैं, 'यह लुक सही होना जरूरी था क्योंकि इस किरदार को समझ पाना मुश्किल है। मेरे स्टाइलिस्ट्स (सुभाष वगल, सनम रतनसी और हीरल भाटिया) ने लंदन में शॉपिंग की और बड़े बूट्स, ओवरसाइज्ड ज्वैलरी खरीदी। मेरा लुक पूरा करने के लिए उन्होंने मेरे बालों को कर्ली किया।'

View this post on Instagram#jawaanijaaneman

A post shared by Tabu (@tabutiful) on Jan 10, 2020 at 7:31am PST


'बस रोल में इम्पैक्ट होना मायने रखता है'

एक तरफ जहां शायद कई एक्टर्स अलाया एफ की मां का रोल करने से पीछे हट जाते वहीं तब्बू इस मूवी में अपने रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक ऐसी इंडस्ट्री, जहां अनफॉच्र्युनेटली उम्र को लेकर बहुत मसले होते हैं, वहां यह एक्ट्रेस एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटी है। 28 साल की उम्र में ही उन्होंने अस्तित्व (2000) में 50 साल की महिला का रोल किया था और अपनी सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी थी। तब्बू के मुताबिक, 'मैं उन लोगों में से नहीं हंू जिनके पास करियर को लेकर स्ट्रैटेजी होती है। यही वजह है कि मैंने अपने किरदार की उम्र, मैरिटल स्टेटस या किरदार की लंबाई कभी नहीं देखी। मायने बस यही रखता है कि रोल का इम्पैक्ट होना चाहिए।'
sonil.dedhia@mid-day.com
तस्वीरें : बाॅलीवुड सेलेब्स शबाना का हाल लेने पहुंचे अस्पताल, फरहान गर्लफ्रेंड शिबानी संग आए एक ही कार में

Posted By: Vandana Sharma