Taapsee Pannu के कॉलेज फ्रेंड ने डिजाइन किया उनका वेडिंग आउटफिट, शादी में पहनी थी पुरानी ज्वैलरी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Taapsee Pannu On Her Wedding Outfit: इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने शादी रचाई है। जिसमें से सबसे रिसेंट शादी बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की है। एक्ट्रेस ने 23 मार्च को अपने लॅाग टाइम बॉयफ्रेंड मेथियास बो से उदयपुर में शादी रचाई थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी शादी को सबकी नजरों से बचाकर रखा था। इसी वजह से अब तक उनकी शादी की एक भी फोटो सामने नहीं आई है। इसी बीच अब तापसी ने इस शादी को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
बचपन से खुद को इस रूप में देखना चाहती थीं तापसी
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने वेडिंग आउटफिट और ज्वेलरी को लेकर कुछ खुलासा किए हैं। तापसी ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी शादी में लहंगे की जगह सूट पहना हुआ था। एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं सिख, गुरुद्वारा शादियों को देखकर बड़ी हुई हूं, इसलिए मेरे लिए शादी करने का विंटेज विचार, क्लासिक विचार हमेशा एक प्रॉपर लाल सलवार कमीज में था। जिसे बॉर्डर पर किनारी के साथ दुपट्टे के साथ जोड़ा जाता था। यही एक तरीका है जिससे मैं जानती हूं कि, एक दुल्हन सच में दुल्हन की तरह दिखती है। खुद को पेस्टल रंग के लहंगे में तैयार होने की कल्पना करना मेरे लिए वास्तविक शादी का माहौल नहीं था।'
तापसी ने आगे बताया कि, 'जब आपके साथ कोई बड़ा नाम होता है तो खबर लीक होने की चांस बहुत ज्यादा होते हैं। मैं इसे बहुत निजी रखना चाहती थी। तो मेरे कॉलेज के दोस्त मणि भाटिया ने मेरे सभी आउटफिट डिजाइन किए और मैं भी यही चाहती थी। मेरी पूरी शादी में मेरे पास कोई लहंगा नहीं था क्योंकि मैं सभी फंक्शन में खूब डांस करना चाहती थी।' बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी में अपनी दादी का पुराना हार पहना हुआ था। जो उनकी मां को अपनी शादी के वक्त मिला था।