Taapsee Pannu की बायोपिक फिल्म शाबाश मितु का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इंडिया की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल फीमेल क्रिकेटर्स में से एक मिताली राज की बायोपिक में लीड रोल कर रहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि वह भले फिजिकली उनके जैसी न दिखती हों लेकिन इस रोल के लिए वह परफेक्ट च्वॉइस हैं...

कानपुर (फीचर डेस्क)। जब आप तापसी पन्नू और मिताली राज को देखते हैं तो फिजिकली वे दोनों एक जैसी कम ही नजर आती हैं। हां अगर आप उन्हें करीब से देखें तो पता चलेगा कि वे अपनी फील्ड्स में तेज तर्रार एटिट्यूड और अपनी स्किल्स के जरिए 'गेम चेंजर' साबित हुई हैं। इंडियन वुमेन्स क्रिकेट टीम की कैप्टन रहीं मिताली की इस बायोपिक का नाम 'शाबाश मितु' रखा गया है। इस रोल को लेकर तापसी का कहना है, 'मुझे इस मूवी में इसलिए लिया गया क्योंकि मिताली और मेरी लाइफ को लेकर अप्रोच और आइडियोलॉजी एक जैसी हैं। हम लुक को पूरी तरह से कॉपी नहीं करना चाहते थे।'

View this post on Instagram

“I have always been asked who&यs your favourite male cricketer but you should ask them who their favourite female cricketer is.” The statement that made every cricket lover pause n introspect that do they love the game or the gender playing it. Skipper, u will be the ultimate &Game Changer&य ! @mithaliraj #ShabaashMithu @rahulpdholakia @viacom18studios #AjitAndhare @priyaaven

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on Jan 28, 2020 at 9:52pm PST


उनकी तरह दिखना नहीं बल्कि परफॉर्म करना है
राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनने वाली इस मूवी की शूटिंग मई में शुरू होगी। इसके बारे में बात करते हुए तापसी ने आगे कहा, 'हम इसे
जितना पॉसिबल हो सकता है उतना कन्विंसिंग बनाना चाहते हैं। उनके जैसी दिखना उतना जरूरी नहीं है जितना उनकी तरह परफॉर्म करना और बिहेव करना है। उन्होंने मुझे मैसेज करके कहा कि उनमें और मुझमें मुश्किल से कोई अंतर नजर आ रहा है। मैं चाहती हूं कि मूवी देखने के बाद भी वह ऐसा ही कहें।'
फ्रेंड से ले रही हैं ट्रेनिंग
कैमरा फेस करने से पहले तापसी को क्रिकेट में भी परफेक्शन हासिल करना होगा। मिताली की फ्रेंड और उनकी साथी क्रिकेटर नूशीन अल खदीर ने इस एक्ट्रेस को उनके पोस्टर शूट के लिए ट्रेनिंग दी। उनकी यह जिम्मेदारी मूवी की शूटिंग पर भी जारी रहेगी। इसके बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, 'उन्होंने मुझे स्ट्रोक्स और टेक्नीक सिखाईं, तब मुझे एहसास हुआ कि यह ट्रेनिंग बहुत टफ साबित होगी। जब मैं छोटी थी तो फील्डर थी क्योंकि बैटिंग तो लड़के करते थे, वे कहते थे कि क्रिकेट लड़कियों का खेल नहीं है।'
'उनसे रिलेट कर पाती हूं'
अपनी मूवी का प्रमोशनल मटीरियल शेयर करते हुए तापसी ने मिताली की 2017 में बोली वह फेमस लाइन भी शेयर की थी जिसमें क्रिकेट के साथ- साथ ऑडियंस का सेक्सिस्ट एटिट्यूड भी हाईलाइट हो रहा था। इसको लेकर तापसी का कहना था, 'कोई भी मेल क्रिकेटर से उसकी फेवरिट वुमेन क्रिकेटर के बारे में सवाल नहीं करता है जबकि इसका उल्टा सवाल काफी कॉमन है। सालों तक यह सवाल फेस करने के बाद कि मैं किसके साथ काम करना चाहती हूं, मैं मिताली के साथ इमोशनली रिलेट कर सकती हूं।'
features@inext.co.in
Taapsee Pannu Vikrant Massey अगली फिल्म में दिख सकते हैं साथ, नाम होगा 'हसीन दिलरुबा'

Posted By: Vandana Sharma