T20 World Cup 2022: स्काॅटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दो बार की वर्ल्डकप चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। दो दिन में दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। रविवार को जहां नामीबिया ने श्रीलंका को हराया। वहीं सोमवार को स्काॅटलैंड ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को मात दी। कैरेबियंस को इस मुकाबले में 42 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए स्काॅटलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाए जवाब में वेस्टइंडीज टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 118 रन पर ढेर हो गई।
पहले स्काॅटलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पहले बैटिंग करने आई स्काॅटलैंड को आपेनर जार्ज मुंसे ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। हालांकि दूसरे ओपनर माइकल जोंस 20 रन के स्कोर पर आउट हो गए। मगर मुंसे एक छोर पर टिके रहे। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए मैक्यू क्राॅस भी कुछ खास नहीं कर पाए और तीन रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। एक तरफ जहां स्काॅटिश टीम थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट खो रही थी वहीं मुंसे रन बटोरने की हरसंभव कोशिश में लगे थे। वह अंत तक 66 रन पर नाबाद रहे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। आखिर में मैकलाॅड ने 23 रन की उपयोगी पारी खेली और स्काॅटलैंड ने 160 रन का स्कोर खड़ा किया।
दहाई का स्कोर भी नहीं कर पाए 7 विंडीज बल्लेबाज
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को शुरुआत तो सही मिली। मगर बाद में विकेट गिरते गए और टीम पर दबाव बना। वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन जेसन होल्डर ने बनाए। इसके बाद ओपनर काइल मेयर्स ने 20 रन की पारी खेली। हालांकि पूरे 20 ओवर खत्म होने से पहले कैरेबियंस ऑलआउट हो गए और स्काॅटलैंड ने 42 रन से मैच जीत लिया।