T20 World Cup 2022 : सारे वर्ल्डकप मैचों में एक जैसी टीम नहीं खेलेगी, कप्तान रोहित ने दिया बयान
मेलबर्न (पीटीआई)। भारत के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है वर्ल्डकप मैचों में वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। रविवार से शुरू हो रहे भारत के टी20 वर्ल्ड कप अभियान के दौरान हर मैच में एक या दो बदलाव होने तय हैं। भारत ने पिछले एक साल में टी20ई में 29 क्रिकेटरों का इस्तेमाल किया है। रोहित ने कहा, "इस समय ऐसा भी होता है जब हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है कि साल के इस समय में टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है। कई बार आप अपनी नेचर पर निर्भर होते हैं और मौजूदा फॉर्म के आधार पर खिलाड़ी को चुनते हैं।
हर मैच में होंगे बदलाव
शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले सलामी बल्लेबाज ने कहा, "हम बहुत सारे डेटा का भी अध्ययन करते हैं। मैं अपने प्लेइंग इलेवन के बारे में खुला हूं। मुझे प्लेइंग इलेवन में प्रति गेम एक या दो बदलाव होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।" भारत के कप्तान को यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं थी कि उन्होंने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और उन्होंने इसे दबाव के बजाय एक चुनौती करार दिया। रोहित ने कहा, "दबाव स्थिर है। मैं इसे पाकिस्तान के खिलाफ जीत की चुनौती के रूप में देखता हूं। साथ ही हमने नौ साल से कोई आईसीसी प्रतियोगिता नहीं जीती है ऐसे में जीतना एक लक्ष्य हो सकता है।"