टी-20 वर्ल्डकप 2022 में टीम इंडिया की परफाॅर्मेंस एक खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर ये बल्लेबाज फाॅर्म में बरकरार रहे तो भारत की जीत निश्चित है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना ​​है कि टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय ओपनर केएल राहुल भारत की जीत में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मैच से पहले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की अच्छी फॉर्म और बल्ले से तेज गति से रन काफी फायदेमंद होंगे। भारत के एशिया कप 2022 के आखिरी सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ, राहुल ने अपनी लय वापस पा ली क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में पांच मैचों में तीन अर्द्धशतक लगाए।

राहुल हैं इस समय जबरदस्त फाॅर्म में
अक्टूबर की शुरुआत में भारत के ऑस्ट्रेलिया में उतरने के बाद से उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है, पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में 74 रन बनाए और इसके बाद द गाबा, ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में 57 रन बनाए। इस पर बांगर ने कहा, "राहुल का प्रदर्शन हाल ही में शानदार रहा है। वह लगातार स्कोर कर रहे हैं। उनकी टाइमिंग काफी अच्छी है। जब वह गेंद को मार रहे हैं, तो यह आसानी से बाउंड्री की तरफ जा रही है। और टीम को किसी ऐसे ही व्यक्ति की जरूरत है जो गेंद को हिट कर सके जैसे वह करता है।'

सूर्यकुमार भी बन सकते हैं एक्स फैक्टर
बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'फॉलो द ब्लूज' शो में कहा, राहुल के अलावा, सूर्यकुमार यादव भारत की बल्लेबाजी क्रम में एक और प्रमुख खिलाड़ी होंगे। इस साल खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में सूर्यकुमार ने शानदार लय हासिल की है। सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले दौरे पर हैं और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण कारक है। पहली बार विकेट की गति और उछाल की आदत डालना है। इसलिए, सूर्यकुमार के लिए, मुझे नहीं लगता कि उन्हें स्पिन गेंदबाजों या तेज गेंदबाजों का सामना करने में किसी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari