भारत बनाम नीदरलैंड के बीच रविवार को खेला गया मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने नीदरलैंड की टीम को 56 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम नीदरलैंड के बीच टी-20 वर्ल्‍ड कप का मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला गया। इस मैच में भारत को 56 रनों से जीत मिली। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी और मैच भारत की झोली में आ गया। भारत की तरफ से विराट कोहली और सूर्य कुमार का बल्‍ला जमकर बोला।

कोहली की विराट पारी तो चमके सूर्य
पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्‍छी नहीं रही। केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा जो 9 रन के स्‍कोर पर चलते बने। इसके बाद रोहित और कोहली के बीच एक अच्‍छी साझेदारी हुई। रोहित ने 53 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्‍के शामिल हैं। रोहित के आउट हो जाने के बाद सूर्यकुमार क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ बैटिंग की। इस बीच दूसरे छोर से विराट का बल्‍ला लगातार चल रहा था। विराट 62 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं सूर्य ने 25 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को बड़े स्‍कोर तक ले गए।

नहीं टिक पाए नीदरलैंड के बल्‍लेबाज
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम कभी भी मैच में टक्‍कर देती नजर नहीं आई। थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिर रहे थे। कोई भी बल्‍लेबाज ज्‍यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। टीम की ओर से सबसे ज्‍यादा 20 रन टिम प्रिंगल ने बनाए। भारत की ओर से भुवी, अर्शदीप, अक्षर और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं एक विकेट मोहम्‍मद शमी के खाते में गया। नीदरलैंड की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी और भारत ने 56 रनों से मैच जीत लिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari