भारत बनाम बांग्‍लादेश के बीच टी-20 वर्ल्‍ड कप का ग्रुप मैच बुधवार को खेला गया। जिसमें भारत को पांच रन से जीत मिली। ये जीत ऐसे समय आई जब बांग्‍लादेश रन चेज की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहा था।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम बांग्‍लादेश के एडिलेड में खेला गया टी-20 वर्ल्‍ड कप मैच काफी रोमांचक रहा। बांग्‍लादेश की टीम ने भारत को कड़ी टक्‍कर दी। टीम इंडिया पहले बैटिंग करने आई और भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम को वर्षा प्रभावित मैच में 16 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला। मगर टीम 145 रन ही बना सकी और जीत भारत को नसीब हुई। 64 रन की नाबाद पारी खेलने पर विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

भारतीय बल्‍लेबाजों ने दिखाया दम
पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल का बल्‍ला खूब चला। हालांकि कप्‍तान रोहित दो रन बनाकर आउट हो गए। मगर राहुल ने शानदार फिफ्टी लगाई। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन साझेदारी की। सूर्या ने 30 रन बनाए मगर विराट अंत तक क्रीज पर डटे रहे। कोहली ने नाबाद 64 रन की पारी खेली जिसके चलते भारत एक बड़े स्‍कोर तक पहुंचा। आखिरी ओवर में अश्विन ने 6 गेंदों में 13 रन बनाकर भारत को एक मजबूत स्थिति में ला दिया। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन का स्‍कोर खड़ा किया।

बांग्‍लादेश की बैटिंग हुई धराशाई
बांग्‍लादेश की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनके सामने पहले तो 185 रन का टारगेट था। ऐसे में बड़ा लक्ष्य देखते हुए ओपनर लिटन दास ने क्रीज पर पैर रखते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की। बांग्‍लादेश ने सात ओवर में 63 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई और मैच रुक गया। बारिश से पहले बांग्‍लादेश की टीम काफी आगे थी। मगर स्‍कोर जब रिवाइज किया गया तो बांग्‍लादेश को 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। जिसके बाद बांग्‍लादेशी टीम हड़बड़ा गई और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। अंत में भारत को पांच विकेट से जीत मिली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari