T20 World Cup: दिवाली के एक दिन बाद होगा भारत का मैच, इतने बजे होंगे शुरु, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी20 विश्व कप 2021 के लिए मंच सज चुका है। 16 टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए संघर्ष करेंगी। भारत का नेतृत्व कप्तान विराट कोहली करेंगे, जो टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद सबसे छोटे प्रारूप के कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। कोहली की कप्तानी में भारत ने अभी तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है और वह इस बार काम पूरा करने के लिए उत्सुक होंगे। हालांकि विराट का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तब पूरा होगा, जब वह अपने सामने आए इन पांच पड़ावों को पार करेंगे।
वर्ल्डकप का क्या है फाॅर्मेट
टूर्नामेंट का पहला स्टेज एक ग्रुप चरण होगा जिसमें आठ टीमें सुपर 12 में स्थान पाने के लिए लड़ेंगी। ग्रुप ए और ग्रुप बी की दो टीमें सुपर 12 चरण में पहुंचेंगी - जहां ये चार टीमें और आठ टीमें पहले ही सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, वे सेमीफाइनल में चार स्थानों में से एक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। दो सेमीफाइनल के विजेता 14 नवंबर, 2021 को दुबई में फाइनल में भिड़ेंगे।
भारत किस ग्रुप में
भारत उन आठ टीमों में से एक है जो पहले ही सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और उन्हें अब पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में रखा गया है। यानी टीम इंडिया सुपर 12 स्टेज में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से तो भिड़ेगी, साथ ही आखिरी दो मैच उनसे होंगे जो राउंड 1 से टीमें आएंगी।
24 अक्टूबर, दुबई में शाम 7:30 बजे से 2. भारत बनाम न्यूजीलैंड
31 अक्टूबर, दुबई में शाम 7:30 बजे से 3. भारत बनाम अफगानिस्तान
3 नवंबर, अबू धाबी में शाम 7:30 बजे से 4. भारत बनाम बी 1 (ग्रुप बी से क्वालीफायर)
5 नवंबर, दुबई में शाम 7:30 बजे से 5. भारत बनाम ए2 (ग्रुप ए से क्वालीफायर)
8 नवंबर, दुबई में शाम 7:30 बजे से भारत की पूरी टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी। रिजर्व: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल