Ind vs Pak: टी- 20 वर्ल्डकप में आज तक विराट को आउट नहीं कर पाया कोई पाक गेंदबाज, हर बार रहते हैं नाबाद
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली हैं। कोहली ने तीन पारियों में 169 रन बनाए हैं। सबसे रोचक बात है कि वह तीनों पारियों में नॉटआउट रहे हैं। यानी कि वर्ल्डकप में विराट को आउट करने का पाक गेंदबाजों का सपना अभी तक अधूरा है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप में जो पारियां खेली हैं, वो हैं 61 गेंदों में 78 रन (साल 2012), 32 गेंदों में 36 (2014) और 37 गेंदों में 55 रन (2016)।
मलिक हैं हाईएस्ट रन स्कोरर
पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शोएब मलिक हैं। अनुभवी ऑलराउंडर टी 20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में 20 की औसत से 100 रन बनाए हैं। सामान्य तौर पर, पाकिस्तान के बल्लेबाजों का भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है।
मौजूदा पाक टीम में किसी गेंदबाज ने नहीं लिए विकेट
भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इरफान पठान ने तीन पारियों में छह विकेट लिए हैं। मौजूदा टीम से आर अश्विन और आर जडेजा दोनों ने दो-दो विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद आसिफ दो पारियों में पांच विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। मौजूदा टीम में से किसी ने भी भारत के खिलाफ विकेट नहीं लिया है।
157/5 जोहान्सबर्ग में 2007 में। पहले बल्लेबाजी करने के लिए चुने जाने के बाद भारत ने 157/5 का स्कोर बनाया। उस मैच में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रन बनाए थे। जबकि रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान वह मैच 5 रन से हार गया था और भारत ने पहला टी-20 वर्ल्डकप अपने नाम किया। पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर संयोग से भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर इसी फाइनल में जोहान्सबर्ग में आया था। उस मैच में पाक टीम 152 रन पर आउट हो गई थी।