T20 World Cup: टीम इंडिया की नई वर्ल्डकप जर्सी कल होगी लाॅन्च, ये पांच टीमें कर चुकी जारी
दुबई (आईएएनएस)। यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रहे पांच देशों ने मंगलवार को अपनी नई जर्सी लाॅन्च कर दी।टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर को समाप्त होगा। 13 अक्टूबर को विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम की जर्सी के अनावरण का बेसब्री से इंतजार होगा, जिन टीमों ने अब तक अपनी किट को लाॅन्च किया है, वे हैं, आयरलैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और श्रीलंका। जबकि आयरलैंड की किट हरे और नीले रंग का एक संयोजन है, नामीबिया, जो 2003 के बाद से अपने पहले आईसीसी विश्व कप में खेल रहे हैं, उनकी इस नई जर्सी में सबकी निगाहें होंगी।
काफी अच्छी हैं नई जर्सी
मुख्य रूप से गहरा नीला, दाहिने कंधे पर हल्के नीले रंग के हेक्सागोन और बाएं कूल्हे के ऊपर, नामीबिया की किट में लाल रंग भी हैं। साथ ही, टी 20 विश्व कप में स्कॉटलैंड भी अपनी जर्सी से सबको प्रभावित करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही, जिसमें काइल कोएट्ज़र की टीम मुख्य रूप से चमकीले बैंगनी रंग की किट पहन रही है।
भारत की जर्सी आएगी कल
श्रीलंकाई टीम ने टूर्नामेंट के लिए दो किट लाॅन्च की हैं - एक पीले और नीले रंग की संख्या जिसमें दाईं ओर एक शेर है और एक ही डिजाइन की एक किट नीले रंग के विभिन्न रंगों में है। भारतीय टीम 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में पहली बार नई जर्सी पहनकर मैदान में कदम रखेंगे। इसके बाद 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप में भारत के शुरुआती मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी नई जर्सी पहनेंगे।