टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया आज शाम को अपना आखिरी मैच खेलेगी। कप्तान के रूप में विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

दुबई (पीटीआई)। टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया आज अपना आखिरी मैच शाम को नामीबिया के खिलाफ दुबई में खेलेगी। बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली का यह आखिरी मैच होगा। वहीं कोच रवि शास्त्री भी इस वर्ल्डकप के बाद कोच पद से हट रहे हैं। यानी कि उनका भी कोच रहते हुए यह आखिरी मुकाबला है। भारतीय क्रिके टीम इस वर्ल्डकप में पहले ही बाहर हो चुकी है। रविवार शाम को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ जैसे ही विजयी रन बनाए, भारतीय फैंस का दिल टूट गया क्योंकि अफगानिस्तान पर न्यूजीलैंड की जीत ने भारत को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

टीम इंडिया है काफी निराश
वर्ल्डकप में भारत के नाॅकआउट से बाहर होने पर टीम में काफी निराशा है। भारतीय खिलाड़ियों के मूड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीसीसीआई के आधिकारिक मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप ने पत्रकारों के लिए एक संदेश दिया, " कि शाम का वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन रद कर दिया गया है।" यानी कि भारतीय खिलाड़ी कल शाम को ट्रेनिंग करने भी नहीं आए। 2012 के बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया आईसीसी आयोजन के नॉकआउट में जगह बनाने में विफल रही।

काफी खराब रहा प्रदर्शन
1992 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद अपने आखिरी लीग मैच के बाद से शायद ही कभी किसी भारतीय टीम ने आईसीसी मैच में इस तरह का मैच खेला हो, जिसमें जीत-हार से कुछ नहीं बदलने वाला। नामीबिया के खिलाफ मैच महज औपचारिकता है। यह पहली बार नहीं है कि भारत अंतिम चार चरण से पहले एक ग्लोबल टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, लेकिन यह इतना निराशाजनक कभी नहीं रहा। भारत ने दो महत्वपूर्ण टॉस गंवाए, थोड़ी खराब बल्लेबाजी की और ओस में गेंदबाजी शुरुआती दो मैचों में बिल्कुल भी ठीक नहीं रही।

टाॅस ने निभाई अहम भूमिका
गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने रविवार को कहा, 'टॉस ने बहुत अहम भूमिका निभाई और मेरा मानना ​​है कि इस तरह के मैचों में टॉस का कोई असर नहीं होना चाहिए। यहां टॉस से अनुचित लाभ मिलता है और पहली पारी में बल्लेबाजी और दूसरी पारी में बल्लेबाजी में बहुत बड़ा बदलाव होता है। इस तरह के छोटे प्रारूप में ऐसा नहीं होना चाहिए।" कोहली के लिए, जो आने वाले दिनों में अपनी एकदिवसीय कप्तानी भी गंवा सकते हैं, वह इस तरह से अपने टी20 कप्तानी के कार्यकाल को समाप्त करना पसंद नहीं करेंगे, क्योंकि राष्ट्रीय टीम पहले ही आईपीएल कप्तानी छोड़ चुकी है।

9 साल बाद नाॅकआउट में नहीं पहुंची टीम
2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह भी पहली बार है कि कोई भारतीय पुरुष टीम आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल चरण में कम से कम पहुंचने में नाकाम रही है। वे 2013 में 50 ओवर की चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन थे, उसके बाद 2014 में टी 20 विश्व कप में उपविजेता रहे। 2015 एकदिवसीय विश्व कप में, टीम सेमीफाइनल में हार गई। 2016 के टी 20 विश्व कप ने उन्हें अंतिम चार चरण में पहुंचा दिया, जबकि वे 2017 में 50 ओवर की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार गए थे। 2019 में, उनका एकदिवसीय विश्व कप अभियान सेमीफाइनल में समाप्त हुआ और दो साल लंबी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी वह फाइनल में पहुंचे जहां उन्हें हार मिली।

भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर।

नामीबिया टीम
गेरहार्ड इरास्मस (सी), स्टीफन बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टॉक। मिचौ डु प्रीज़, जान फ़्रीलिंक, ज़ेन ग्रीन, निकोल लोफ़ी-ईटन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे, क्रेग विलियम्स और पिक्की या फ्रांस।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari