Ind vs Pak मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, अकेले ही पलट सकते है मैच का पासा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सभी की नजरें जमी हैं। क्रिकेट जगत की दो दिग्गज टीमें टी-20 वर्ल्डकप में 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को हमेशा धूल चटाई है। भारतीय फैंस इस बार भी कुछ यही उम्मीद करेंगे मगर पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता। पाक की बैटिंग और बाॅलिंग इस समय काफी जबरदस्त है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोचक टक्कर देखने को मिलेगी। आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के उन पांच खिलाड़ियों पर जो अकेले दम पर पलट सकते हैं मैच।
विराट कोहली
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में टी 20 विश्व कप जीतने का यह उनका आखिरी मौका है। विराट को टी-20 इंटरनेशनल में भले ही एक शतक की तलाश अभी भी हो लेकिन हम सभी बड़े मैचों में उनका रिकॉर्ड जानते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ, कोहली पहले ही कुछ यादगार पारियां खेल चुके हैं और इस बार मुकाबला टक्कर का होगा तो बड़े मैच का यह खिलाड़ी कुछ बड़ा करने वाला है।
बाबर आजम
पाकिस्तान में बाबर आजम की वही पहचान है जो भारत में कोहली की है। खेल के तीनों फाॅर्मेट में उनकी बड़ी सफलता के कारण समय-समय पर, उनकी तुलना भारतीय कप्तानी से की जाती है। आजम निश्चित रूप से विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और भारत के विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण से निपटने की जिम्मेदारी उन पर होगी।
रोहित शर्मा पर भारत की जीत की जिम्मेदारी ज्यादा होगी। रोहित अकेले मैच का रुख बदल सकने में माहिर हैं। व्हाॅइट बाॅल क्रिकेट में सबसे शानदार सलामी बल्लेबाजों में से एक, रोहित सफेद गेंद में भी अपनी क्षमता साबित करने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर होंगे। हिटमैन ने अपनी बेजोड़ बल्लेबाजी शैली के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर रखा है। 2019 विश्व कप में, रोहित जबरदस्त फाॅर्म में थे और एक वर्ल्डकप में पांच शतकों का रिकॉर्ड बनाया था। पाकिस्तान रोहित से काफी सावधान रहेगा। फखर जमान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में फखर जमान ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के साथ जो किया उसे भारतीय प्रशंसक कभी नहीं भूल पाएंगे। यह एक हाई-प्रोफाइल इवेंट के फाइनल में किसी सलामी बल्लेबाज की सबसे सनसनीखेज पारी थी। शुरुआत में, वह पाकिस्तान की प्रारंभिक विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे और बाद में उन्हें टीम में शामिल किया गया। जमान इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहेगा।
जसप्रीत बुमराह
आने वाली भारत-पाकिस्तान प्रतियोगिता में जहां कई विश्व स्तरीय बल्लेबाजों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा, अगर कोई एक गेंदबाज है जो प्रतियोगिता को रोशन करने की उम्मीद कर रहा है, तो वह जसप्रीत बुमराह है। बुमराह खेल के तीनों फाॅर्मेट में टीम इंडिया के लगातार प्रदर्शन के पीछे एक कारण रहा है। भारत टूर्नामेंट में कितनी आगे बढ़ सकता है, यह काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बुमराह टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।