सालों तक गृह युद्ध से पीड़ित रहे सीरिया का वर्ल्‍ड फेमस सिटी अलेप्‍पो काफी दिनों से आतंकियों यानि विद्रोहियों के कब्‍जे में था। इस दौरान विद्रोहियों के साथ चलने वाले अंतहीन युद्ध के कारण यह वर्ल्‍ड हेरीटेज सिटी खंडहर में तब्‍दील हो गया था। हाल ही में सीरियन आर्मी ने अलेप्पो शहर को विद्राहियों के कब्‍जे से आजाद करा लिया है। इसके बाद यहां सालों बाद पहुंची पहली ट्रेन जिसके पैसेंजर्स यहां के शॉकिंग नजारे देखकर दंग रह गए। कुछ चुनिंदा तस्‍वीरों में देखें कि कैसा हो गया वो शहर जो कभी सीरिया में सबसे खूबसूरत और फेमस था।

 


इतनी अच्छी ट्रेन से बाहर के दिखने वाले नजारे खूबसूरत नहीं बल्िक बहुत ही भयावह थे, जिन्हें देखकर सीरियन पैसेंजर्स काफी शॉक्ड और दुखी थे। 2011 - 12 में विद्राहियों द्वारा युद्ध शुरु करने के बाद से अब तक इस रेलवे ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं चली थी।


4 से 5 साल जब यह ट्रेन अलेप्पो शहर के उत्तरी इलाकों से गुजरी तो तमाम लोग उसे देखने के लिए जुट गए। उनके लिए यह ट्रेन एक राहत की उम्मी से कम नहीं थी। Image source


अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों से गुजर रही इस ट्रेन को देखकर वो बच्चे बड़े खुश और एक्साइटेड थे, जिन्होंने आज से पहले कभी यहां ट्रेन को नही देखा था।
यह भी पढ़ें- भाई-बहन से निकाह करने वाले पाकिस्तान के मशहूर सेलिब्रिटी


नई उम्मीदों को लेकर चली ये ट्रेन फाइनली जब अलेप्पो के बगदाद रेलवे स्टेशन पहुंची, तो उसका स्वागत करने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे। उनके लिए ये एक महान पल था।
यह भी पढ़ें- नाम I Love You पर है दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra