सीरियन सरकार ने शुरू किए इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले
सीरियन सरकार ने शुरू किए हवाई हमलासीरियन सरकार ने आईएसआईएस के आतंकियों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. सीरियन सरकार ने हवाई हमलों से इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के एक बड़े हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है. इसके अलावा इस्लामिक स्टेट की सीरिया में आगे बढ़ने की भी योजना है. इसलिए सीरियन सरकार ने हवाई हमलों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. हवाई हमलों में मरे बच्चे और महिलाओं
ब्रिटेन में स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि सीरियन विमानों ने सीरिया के नॉर्दन पार्ट्स में स्थित इलाके अल बाब में छह हवाई हमले किए हैं. इसके साथ ही इस ग्रुप ने कहा कि यह हवाई हमला भीड़भाड़ वाले इलाके में किया गया है. एलेप्पो शहर के एक बाजार में फाइटर जेटों से रॉकेट दागे गए. इस हमले में 11 लोगों की मौत हुई जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही 17 अन्य लोग घायल हैं. लेकिन अमेरिका को बनाना हो समन्वय
सीरियन सरकार ने यह साफ कर दिया है कि अमेरिका की सीरियन क्षेत्र में किसी भी तरह की कार्रवाही से पहले सीरियन सरकार से अनुमति लेनी होगी. गौरतलब है कि रूस ने भी सीरिया के इस कदम से सहमति जताई है और कहा है कि अमेरिका को सीरिया में कोई भी कार्रवाही करने से पहले यूएन में रिजॉल्यूशन पास करना पड़ेगा. इसके बिना इस तरह की कोई भी कार्रवाही को सीधा आक्रमण माना जाएगा.
Hindi News from World News Desk