अमरीका-रूस समझौते के तहत सीरिया ने अपने रासायनिक हथियारों का विवरण भेजना शुरू कर दिया है. ये जानकारी रासायनिक हथियारों पर निगरानी रखने वाली संस्था ओपीसीडब्ल्यू ने दी है.


हेग स्थित संस्था ओपीसीडब्ल्यू का ये भी कहना है कि उसे सीरिया से अभी और विवरण की अपेक्षा है और इसीलिए संस्था ने रविवार को होने वाली अपनी बैठक को स्थगित कर दिया है.सीरिया को अपने रासायनिक हथियारों से संबंधित समूचे विवरण को सौंपने की समय सीमा शनिवार तक तय की गई थी.पिछले महीने सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास हुए रासायनिक हमले को लेकर अमरीका ने सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी कि जबकि संयुक्त राष्ट्र ने इसे युद्ध अपराध की संज्ञा दी थी.अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने 21 अगस्त को हुए इस हमले के लिए राष्ट्रपति  बशर अल असद की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था जबकि राष्ट्रपति असद इन हमलों का आरोप विद्रोहियों पर लगा रहे हैं.युद्ध विरामइस बीच, सीरिया के दो अलग-अलग विद्रोही समूह युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं.


ओपीसीडब्ल्यू के प्रवक्ता माइकेल लुहान ने सीरिया के इस कदम को प्रक्रिया को शुरुआती प्रक्रिया बताया है.लुहान का कहना था कि सीरिया की ओर से पेश किए गए विवरण की जांच ओपीसीडब्ल्यू के तकनीकी जानकार कहते हैं.संयुक्त राष्ट्र के एक राजनयिक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से सीरिया द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि ये  दस्तावेजों की ये सूची काफी लंबी है और इसका अनुवाद किया जा रहा है.अमरीका और रूस के बीच हुए समझौते का मकसद नवंबर में सीरिया में जमीनी स्तर पर जांच कराना है और उसके बाद इसका मूल्यांकन किया जाएगा.सीरिया के रासायनिक हथियारों का पूरी तरह से ख़ात्मा साल 2014 के मध्य तक पूरा कर दिया जाएगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh