सीरिया संकटः रूस ने दी 'विनाशकारी' नतीजे की चेतावनी
अमरीका और उसके सहयोगी देशों की ओर से सीरिया पर हमला करने के बारे में जारी विचार-विमर्श के बीच रूस ने कहा है कि सैन्य हस्तक्षेप का नतीजा क्षेत्र के लिए 'विनाशकारी' हो सकता है.पिछले सप्ताह सीरिया में हुए कथित रासायनिक हमले के बाद अमरीका इस संकट के समाधान के लिए सैन्य विकल्प पर विचार कर रहा है. अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सोमवार को कहा कि रासायनिक हमले के 'अकाट्य' प्रमाण मिले हैं.इसके बाद रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्जेंडर लुकाशेविच ने मंगलवार को कहा कि इस संकट पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को 'समझदारी' दिखाने के साथ अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करना चाहिए.रूस से बातचीत टली
उन्होंने कहा, ''क्षेत्र में सैन्य हस्तक्षेप का कृत्रिम आधार बनाने के लिए एक बार फिर सुरक्षा परिषद को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है, जिससे सीरिया में नए संकट पैदा होंगे और मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका को विनाशकारी परिणाम झेलने पड़ेंगे.''
अमरीका अब इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त है कि सीरिया में पिछले सप्ताह हुई मौतें रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से हुईं और ये हमले राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार ने कराए हैं.अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कई सैन्य विकल्प सुझाए गए हैं और इस बारे में उन्होंने अपने मुख्य सैनिक साझीदार ब्रिटेन और फ्रांस के नेताओं से बात की है.इस क्षेत्र में अमरीका के तीन युद्धपोत मौजूद हैं और दूसरे युद्धपोत क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं.अमरीकी कांग्रेस में कई लोग सीमित क्रूज मिसाइल हमले के पक्ष में हैं. ऐसे में सभी संकेत एक ओर ही इशारा कर रहे हैं.