इराक सहित पूरी दुनिया के लिये बड़ा खतरा बन चुका आतंकी संगठन ISIS अब नये प्‍लॉन के तहत काम कर रहा है. इस्‍लामिक स्‍टेट अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को मुहतोड़ जवाब देने के लिये ISIS अपनी खुद की वायुसेना तैयार कर रहा है.

जेट विमान उड़ाने के ट्रेनिंग
ISIS द्वारा शुरू की गई इस नई योजना के तहत इराक के पायलट उसका सहयोग कर रहे हैं और जिहादियों को जेट विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. आपको बताते चलें कि 3 फाइटर जेट ISIS के कब्जे में है और इन्हीं पर पायलटों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ऐसा पहली बार है जब किसी आतंकी संगठन में हवाई तैयारी शुरू की हो. ISIS के कब्जे में फिलहाल सीरीया के MiG-21 और MiG-23 मॉडल के जेट फाइटर्स हैं.
इराकी पायलट दे रहे सहयोग
ब्रिटेन आधारित मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वटरी फॉर ह्यूमेन राइट्स के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इराक के कुछ पायलट आतंकवादी संगठन में शामिल हो गये हैं, जो आतंकवादियों को जेट विमान उड़ाना सिखा रहे हैं. अब्दुल रहमान ने बताया कि आतंकवादियों ने तीन जेट विमान अपने कब्जे में ले रखे हैं. उन्होने बताया कि इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के समय उनके विशेष विमानों के पायलट रहे पूर्व अधिकारी आतंकवादियों को विमान उड़ाना सिखा रहे हैं. हालांकि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि फिलहाल उनके पास इस तरह की कोई खबर नहीं आई है.     

Hindi News from World News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari