ईरान पर नहीं गिरी हमारी मिसाइलें : रूस
अज्ञात अमरीकी अधिकारियों ने दावा किया है कि कैस्पियन सागर से दाग़ी गईं चार रूसी मिसाइलें ईरान में गिरी हैं। अधिकारियों ने यह भी कहा नुक़सान की जानकारी स्पष्ट नहीं है।रूस के रक्षा मंत्रालय ने इन रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा है कि कैस्पियन सागर से दागी गई सभी मिसाइलें निशाने पर लगी हैं।रूस ने बुधवार को दावा किया था कि उसने उत्तरी पश्चिमी सीरिया में आईएस के ठिकानों पर 26 मिसाइलें दागीं हैं।सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और रूस के संबंध गहरे बताए जाते हैं।रूस के रक्षा मंत्रालय ने ईरान पर मिसाइल गिरने की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।
नेटो इलाक़े में तेज़ी से सैन्यबल तैनात करने की अपनी क्षमता बढ़ा रहा है।पश्चिमी देशों का आरोप है कि रूस अपने हवाई हमलों में मुख्य रूप से राष्ट्रपति बशर अल असद के विद्रोहियों को निशाना बना रहा है।रूस इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि उसके निशाने पर इस्लामिक स्टेट और अन्य चरमपंथी समूह हैं।