रासायनिक हथियारों के प्रयोग से असद का इनकार
राजधानी दमिश्क में अमरीकी चैनल, सीबीएस टेलीविज़न नेटवर्क, को दिए एक इंटरव्यू में असद ने कहा कि अगर अमरीका के पास इस बात का सबूत है तो उन्हें वो दिखाने चाहिए.वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता केटी वॉटसन का कहना है कि राष्ट्रपति असद ने इस इंटरव्यू के लिए बहुत उपयुक्त समय चुना है.सोमवार को अमरीकी कांग्रेस सदस्य ग्रीष्मावकाश के बाद वापस लौट रहे हैं और अमरीकी संसद में सीरिया में सैन्य कार्रवाई पर समर्थन के प्रस्ताव पर बहस शुरु होगी.इस बहस पर सीरियाई सरकार की नज़र रहेगी और एक मुख्य अमरीकी टीवी चैनल को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देने से राष्ट्रपति असद को अमरीकी लोगों के सामने अपना पक्ष रखने और उनकी राय पर असर डालने का मौका मिला है.'देना होगा सबूत'इंटरव्यू में सीरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि ओबामा प्रशासन को साबित करना होगा कि रासायनिक हमले में उनकी सरकार का हाथ था.
असद ने सीरिया के पास रासायनिक हथियार होने की न तो पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर सीरियाई सरकार के पास ऐसे हथियार हैं तो वो केंद्रीय नियंत्रण में होंगे ताकि वे किसी के भी हाथ में न पड़ें.
राष्ट्रपति असद ने संकेत दिए कि ये बात विद्रोहियों से जुड़ी है और क्लिक करें सीरिया के सहयोगी उस पर हमले का जवाब देंगे.पूरा इंटरव्यू सोमवार को सीबीएस नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.मतभेद
लेकिन असद सरकार ने इस हमले के लिए विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है.संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के मुताबिक सीरिया में पिछले ढाई साल से चल रहे गृह युद्ध में लगभग एक लाख लोग मारे गए हैं.