आज स्‍मार्टवॉच का जमाना है। इन दिनों बाजार में सैमसंग ऐप्‍पल जैसी दूसरी कंपिनयों के बीच प्रतिस्‍पर्धा हो रही है। ऐसे में अब स्‍िवस भी अपनी वॉच से अब स्‍मार्टवॉच के भारतीय बाजार में अपना दबदबा बना रही है। स्‍िवस ने अभी हाल ही में अपनी एक वॉच लान्‍च की है। कंपनी का कहना है कि उसकी ये वॉच दूसरी स्‍मार्टवॉच से टक्‍कर लेगी।


अच्छा रिस्पांस: घड़ियों के बाजार में स्िवस की लग्जरी घङियों की प्रतिष्ठित ब्रांड फ्रेडरिक कॉन्सटेंट भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा चुकी है। ऐसे में एक से बढ़कर शानदार घड़िया बाजार में उतारने वाली कंपनी स्िवस स्मार्टवॉच की दुनिया में भी छा गई है। कंपनी अब स्मार्टवॉच की दुनिया में अपनी एक खास घड़ी उतार चुकी है। स्विस की स्मार्टवॉच की कीमत 60,000 रुपये से अधिक है। इस स्मार्टवॉच के बारे में कंपनी के यशोवर्धन साबू का कहना है कि भारतीय बाजार में उसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उनका कहना है कि भारत में आयात होने वाली घड़ियां ग्राहकों की पसंद बनी है। क्लासिकल डिजाइनों के प्रति भारी उत्साह और आकर्षण दिखाई दिया है। शानदार फीचर्स:
इस संबंध में वॉचेज के सीईओ यशोवर्धन साबू का यह भी कहना है कि इस समय भारत में ऐप्पल स्मार्टवॉच, सैमसंग स्मार्टवॉच जैसी करीब 5 कंपनियां घड़ी के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बना रही है। उनकी इस वॉच में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि साथ में उनका यह भी कहना जो उनकी कंपनी यह दावा नहीं करती कि उसमें सौ से ज्यादा फीचर्स हैं, लेकिन इतना जरूर कहती है कि ऐप्पल जैसे फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा आज के जमाने में स्मार्टवॉच के शौकीनों की जरूर के सभी फीचर्स इसमें मौजूद हैं। जिससे ये फीचर्स भारत में यूजर्स को लुभाने में सहायक है। हमेशा से ही स्मार्ट:इसके पहले कंपनी ने यही घड़ी 2014 में लॉन्च करने की तैयारी की थी, लेकिन ऐप्पल के एनाउसमेंट के बाद वह थोड़ा अपटेड होने लगी थी। हालांकि इस समय भी उसने कई और घंडिया उतारी थी। उनका कहना है कि स्िवस कंपनी हमेशा से ही स्मार्ट रही है। जिससे साफ है कि वह आगे भी स्मार्ट रहेगी। इतना ही नहीं सीईओ यशोवर्धन साबू का यह भी कहना है कि 1970 के दशक में भी उनकी कंपनी घंडियो के बाजार में अपनी धाक जमाए थी। उस समय कई और जापनीज कंपनियां भी इस क्षेत्र में शामिल थी, लेकिन अपने प्रोडॅक्ट से उसने यह साबित कर दिया था कि यह कपंनी हकीकत में बेस्ट है।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra