घरेलु हैंडसेट और टेबलेट मेकर स्‍वाइप टेक्‍नोलॉजी ने शुक्रवार को एक नया कारनामा कर दिखाया। कंपनी ने नया अर्फोडेबल 4G LTE एम्‍बेल्‍ड स्‍मार्टफोन Elite 2 लॉन्‍च किया है। कंपनी ने ये स्‍मार्टफोन फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप में उतारा है। इसकी कीमत 4666 रुपये बताई गई है।

ऐसा बताते हैं अधिकारी
स्वाइप टेक्नोलॉजी के फाउंडर और चीफ एक्जेक्यूटिव श्रीपाल गांधी कहते हैं कि Elite स्वाइप के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में सामने आया है। अगस्त में इस डिवाइस के लॉन्च होने के बाद यूजर्स ने बड़ी संख्या में इसको फ्लिपकार्ट से खरीदा है। भारतीय ग्राहकों के लिए इसकी क्वालिटी ने सबका दिल जीत लिया।
ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
बात करें कंपनी के इस नए फोन की, तो Elite 2 को पावर दे रहा है 1 GB रैम के साथ 64 बाइट 1.3 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर। फोन पर 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 32 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके इतर बात कैमरे की करें तो इसपर आपको मिल रहा है 8 MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा।
ओएस और बैट्री
फोन पर एंड्रॉयड लॉलीपॉप ओएस रन करता है। बात करें इन सभी फंक्शन में जान डालने वाली बैट्री की, तो फोन पर आपको 1,900 mAH की बैट्री मिलेगी, जो फोन को अच्छा बैकअप देगी।

स्पेसिफिकेशंस एक नजर में

Model

Swipe ELITE 2

Sim


Dual SIM

Display

4.5-inch (960 x 540 pixels) qHD display

Memory

1GB DDR3 RAM, 8GB internal memory, expandable memory up to 32GB with MicroSD

Connectivity

4G LTE / 3G HSPA+, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS

Camera

8MP rear camera with LED Flash, 5MP front-facing camera

OS

Android 5.1 (Lollipop) with Freedom OS

CPU

1.3 GHz quad-core MediaTek MT6735M 64-bit processor

GPU

Mali-T720 GPU

Battery

1900mAh battery

Price

4,666 Rs.

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma