उत्तर भारत में फैलता स्वाइन फ्लू, राजस्थान में अब तक 75 लोगों की मौत
नॉर्थ इंडिया में स्वाइन फ्लू का कहरउत्तर-भारत के कई हिस्सो में स्वाइन फ्लू फैलने के बाद केंद्र सरकार ने सतर्क होते हुए सभी राज्यों को इस वायरस से निपटने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्र सरकार सभी राज्यों को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के मॉडल को समझाने की कोशिश की जा रही है ताकि स्वाइन फ्लू वायरस से लोगों के प्रभावित होने की आशंका को कम किया जा सके. अगर राजस्थान में इस वायरस के प्रभाव की बात करें तो यहां अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 75 के पार पहुंच चुकी है. इसे देखते हुए डॉक्टरों की छुट्टियों को पूरी तरह से रद कर दिया गया है और अस्पतालों में H1N1 वायरस की जांच फ्री में की जा रही है. गुजरात में 350 से ज्यादा केस
गुजरात में स्वाइन फ्लू के 350 से ज्यादा केस सामने आए हैं. कच्छ क्षेत्र में इस वायरस ने सबसे ज्यादा आतंक मचाया हुआ है और अब तक 9 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. इसके साथ ही गुरुवार को स्वाइन फ्लू के 61 नए केसेज सामने आए हैं जिनमें से 14 मामले सिर्फ अहमदाबाद के हैं. अगर गुजरात के करीबी राज्य महाराष्ट्र की बात की जाए तो इस राज्य की राजधानी मुंबई में H1N1 वायरस के 23 मामले सामने आए हैं. इनमें से चार लोगों की जान जा चुकी है. बीएमसी ने इस बीमारी से निपटने के लिए लोगों को अवेयर करना शुरू कर दिया है. पंजाब और हरियाणा में भी कहरराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हुए राज्य पंजाब और हरियाणा में अब तक इस बीमारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के एडीशनल सेक्रेटरी रामनिवास ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ स्वाइन फ्लू को लेकर मीटिंग की. इस मीटिंग में स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए. वहीं पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बीमारी से निपटने के लिए कमर कस ली है.
Hindi News from India News Desk