'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020' के रिजल्ट आज जारी हुए। इस दाैरान मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। वहीं उत्तर प्रदेश का वाराणसी गंगा किनारे का सबसे साफ शहर घोषित हुआ। इस दाैरान केंद्रीय हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत सरकार ने 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020' के परिणामों की गुरुवार को घोषणा कर दी गई है। इस कार्यक्रम में देश के कुल 129 शहरों को 'स्वच्छ महोत्सव' नाम से पुरस्कार दिए गए। देश के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। मध्यप्रदेश के इस शहर ने लगातार चौथी बार पहला स्थान हासिल किया है। वहीं गुजरात का सूरत दूसरे स्थान पर और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर है। वहीं पुरस्कार पाने वाले शहरों में उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर भी शामिल है। वाराणसी को गंगा नदी के किनारे बसे सबसे साफ शहर के रूप में चुना गया है।

Heartiest congratulations!
Indore is India&यs cleanest city 4th year in a row. The city & its people have shown exemplary dedication towards cleanliness. Congratulations to MP CM @ChouhanShivraj people, political leadership & Municipal Corporation for this superlative performance. pic.twitter.com/cg3DH6PnHM

— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 20, 2020


इंदौर भारत का सबसे साफ शहर
वहीं पुरस्कारों के ऐलान के बाद केंद्रीय हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए बधाई दी और कहा कि इंदौर भारत का सबसे साफ शहर है। लगातार 4 साल में शहर और यहां के लोगों ने स्वच्छता के प्रति अनुकरणीय समर्पण दिखाया है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चाैहान, लोगों, राजनीतिक नेतृत्व और नगर निगम को बधाई। इसके अलावा ने अपने ट्वीट की सीरीज में उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को भी बधाई दी है।

Ancient holy town of Varanasi is rightfully the cleanest town on the banks of river Ganga.
Heartiest congratulations to PM Shri @narendramodi Ji, who represents the city in Lok Sabha, for his visionary leadership which has inspired the people of the town for this achievement. pic.twitter.com/sPXxBpZUnq

— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 20, 2020
वाराणसी गंगा के किनारे सबसे साफ शहर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा नदी के किनारे सबसे साफ शहर है। उन्होंने ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम लोकसभा में इसी शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि के लिए शहर के लोगों को प्रेरित किया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2020 में भारत की सबसे स्वच्छ छावनी होने के लिए जालंधर कैंट को भी बधाई दी।

Posted By: Shweta Mishra