सुजुकी ने इंडिया में लांच की गिक्सर बाइक, कीमत होगी 72199 रुपये
इंडिया में लांच हई सुजुकी गिक्सरसुजुकी ने अपनी नई बाइक सुजुकी गिक्सर इंडियन टू व्हीलर मार्केट में लांच कर दी है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस बाइक को ऐसे टाइम पर लांच किया है जब इंडिया में फेस्टिव सीजन शुरु होने वाला है. इंडिया में दीपावली और दुर्गापूजा के दौरान नए वाहन खरीदने का चलन है. इसलिए कंपनी ने इंडियन फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी बाइक को लांच किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 72199 रुपये रखी है. पहले छह महीनें में बिकेंगीं 50 हजार बाइकेंसुजुकी ने इंडिया में इस बाइक को लांच करने के बाद पहले छह महीनों में 50 हजार बाइकें बैचने का लक्ष्य रखा है. गौरतलब है कि इंडिया में एक साल में 150 सीसी की 70000 बाइक्स बिकती हैं. इस लिहाज से सुजुकी साल भर में 1 लाख बाइक्स बेचना चाहतें हैं.
इंडिया में बदलेगी कंपनी की स्थिति
कंपनी के कार्यकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि सुजुकी पहली बार युवाओं के लिए मोटर साइकिल बना रही है. हालांकि स्कूटर बनाने वाली कंपनी जब बाइक भी लांच करेगी तो इंडियन मार्केट में हमारी स्थिति सुधरेगी. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि कंपनी इस सेक्शन के मार्केट में 10 परसेंट हिस्सेदारी चाहती है.
Hindi News from Business News Desk