ट्विटर अकाउंट बंद होने से पाकिस्‍तानी आतंकी हाफिज सईद बुरी तरह से नाराज है. उसके संगठन जमात-उद-दावा ने आधिकारिक बयान जारी करके इस कदम को पूरी तरह से इस्‍लाम विरोधी करार दिया. इसके साथ ही इसे भारत को खुश करने के लिए उठाया गया कदम बताया है.


ट्विटर बंद होने से भड़का सईदट्विटर अकाउंट बंद होने से मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद बुरी तरह से भड़क उठा है. हाफिज सईद के संगठन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट द्वारा अकाउंट बंद किए जाने की कार्रवाही को इस्लाम विरोधी करार दिया. गौरतलब है कि ट्विटर इससे पहले भी हाफिज सईद का अकाउंट बंद कर चुकी है. इस मामले में जमात उद दावा (जेयूडी) ने कहा कि यह कदम भारत को खुश करने के लिए उठाया गया है. जेयूडी प्रवक्ता याहिया मुजाहिद ने कहा, 'नई दिल्ली के दबाव में ट्विटर प्रबंधन ने जमात उद दावा और उसके प्रमुख के आधिकारिक एकाउंट्स को हटाया है. यह कार्रवाई अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है.'सोमवार को बंद हुआ अकाउंट
ट्विटर ने सोमवार को बिना कोई कारण बताए हाफिज सईद व जेयूडी के एकाउंट्स को बंद कर दिया था. माना जा रहा है कि हाफिज और जेयूडी की ओर से आतंकी गतिविधियों के लिए लोगों को उकसाए जाने पर ट्विटर ने यह कदम उठाया है. मुजाहिद ने ट्विटर की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी नीतियों से सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता है. प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले फेसबुक जेयूडी के कई पेजों को हटा चुका है. इस प्रकार के कदम इस्लाम और मुस्लिम विरोधी हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra