जज को 'पीटने वाले' सीएसपी की संदिग्ध हालत में मौत
जगदलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक देवनारायण पटेल और उनकी पत्नी प्रतिमा के शव उनके घर से सोमवार की देर रात बरामद किए गए थे.एक स्थानीय न्यायाधीश की कथित पिटाई के आरोप में देवनारायण पटेल को सोमवार को ही निलंबित किया गया था.पटेल की 11 साल की बेटी और छह साल का बेटा घायल अवस्था में मिला. दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.संदिग्ध हालात में मौतहालांकि अभी ये साफ़ नहीं है कि पटेल की मौत किन परिस्थितियों में हुई लेकिन पुलिस और सरकार के बयान अलग-अलग आ रहे हैं.छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा, "किन परिस्थितियों में और किन दबावों में देवनारायण पटेल ने आत्महत्या की, यह तो जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन हमने एक होनहार पुलिस अधिकारी को खो दिया."
लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अभी पटेल की मौत को आत्महत्या कहना ठीक नहीं है.बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक अरुण देव गौतम ने कहा, "इस मामले की पुलिस और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के बिना इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि उनकी मौत किन हालात में हुई. इसे अभी आत्महत्या भी नहीं कहा जा सकता."
छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकारी देवनारायण (फेसबुक प्रोफाइल फोटो)