बोको हराम का कहर! 100 महिलाओं का अपहरण, 35 की नृशंस हत्या
बोको हराम बना एक बड़ी समस्या
गौरतलब है कि संचार तंत्र विहीन इन सुदूर क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं के बारे में अक्सर कई दिन बाद उसकी सूचना मिल पाती है. अफ्रीका के बड़े आर्थिक और तेल उत्पादक देश नाइजीरिया के लिए बोको हराम का इस्लामिक आतंकवाद एक गंभीर समस्या बनकर खड़ा हो गया है. आतंकवादियों की ओर से आतंकी घटनाओं में अब तक हजारों की मौत हो चुकी है, वहीं सैकड़ों का अपहरण भी कर लिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कुछ ऐसा
वहीं जानकारी देते हुए एक स्थानीय नागरिक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आतंकियों ने लोगों को एक जगह पर इकट्ठा किया और 30 से ज्यादा लोगों को मार डाला. इतना ही नहीं 100 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों को एक ट्रक में भरकर ले गए हैं. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि घटना को देखते हुए इसे बोको हराम के हाथों अंजाम दिया गया कृत्य माना जा रहा है.
इससे पहले किया था स्कूली लड़कियों का अपहरण
उधर, इससे पहले अप्रैल में एक स्कूल से बोको हराम आतंकियों ने 200 से ज्यादा स्कूली लड़कियों को अगवा कर लिया था. एक सुरक्षा अधिकारी ने 35 लोगों के मारे जाने और 100 से ज्यादा लोगों को अगवा किए जाने की पुष्टि की. घटना के चार दिन बाद उसको लेकर इसका विवरण प्राप्त हो सका है. वहीं एक अधिकारी ने यह भी बताया कि जिस गांव पर आक्रमण किया गया है, उसकी पहले सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. गौरतलब है कि यह गांव मायदुगुरी से 70 किलोमीटर दूर है.