भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने के लिए फिर से समग्र वार्ता का दौर शुरू होने जा रहा है। आज इस्लामाबाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच हुई बैठक में इसकी सहमति बन गई है। इस बारे में सुषमा संसद में बयान देंगी।


26/11 के अपराधियों को सजा दिलाने का आश्वासन दियाभारत जहां जम्मू व कश्मीर पर वार्ता को तैयार है वहीं पाकिस्तान मुंबई हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की बात कही है। दोनों देश कश्मीर से लेकर आतंकवाद तक और सियाचिन से लेकर आर्थिक सहयोग तक हर मुद्दे पर नए सिरे से सचिवों की अगुवाई में बातचीत का श्रीगणेश करेंगे। देर शाम सुषमा की अगुवाई में भारतीय दल ने पाकिस्तान पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच समग्र वार्ता का दौर फिर से शुरु करने की रजामंदी बन गई। स्वराज ने वहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, "भारत और पाकिस्तान के बीच समग्र वार्ता फिर से शुरु करने को तैयार हो गए हैं।दोनों देशों के विदेश सचिव तय करेंगे वार्ता का समय


दोनों देशों के विदेश सचिवों को कहा गया है कि वह यह तय करें कि समग्र्र वार्ता कब से शुरू होगी और इसके तहत किन मुद्दों को शामिल किया जाएगा।" अगर ऐसा होता है तो केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार पाकिस्तान के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू होगा। माना जा रहा है कि इसके तहत विदेश, वाणिज्य, होम और ऊर्जा सचिवों के स्तर पर अलग-अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर बातचीत की जाएगी।आतंकवाद पर हुई वार्ता विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारतीय विदेश मंत्री स्वराज और सलाहकार सरताज ने आतंकवाद बात की और इसकी निंदा करते हुए इसके खात्मे के लिए सहयोग करने की मंशा जताई। यह माना गया कि बैंकाक में दोनों देशों के एनएसए के स्तर पर जो बातचीत का दौर शुरू किया गया है, वह आगे भी जारी रहेगा और एनएसए के स्तर पर ही आतंक के खिलाफ मुद्दों को सुलझाया जाएगा। भारतीय पक्ष को यह आश्वासन दिया गया है कि पाकिस्तान मुंबई हमले के दोषियों को तेजी से सजा दिलाने के लिए कदम उठाएगा। समग्र्र वार्ता पर भी सहमति बन गई है। विदेश सचिवों आगे जम्मू व कश्मीर, सियाचिन, सर क्रीक, वुल्लर ब्रिज, आर्थिक व वाणिज्यिक सहयोग, आतंकरोधी सहयोग और जनता के बीच संवाद को बढ़ावा देने के विषय पर बातचीत का सिलसिला शुरू करने का रोडमैप बनाएंगे।हार्ट ऑफ एशिया बैठक में भाग लेने पाक गयी हैं सुषमा

हार्ट ऑफ एशिया बैठक में भाग लेने इस्लामाबाद पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का नया हाथ बढ़ाया है। वहां पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ और विदेश मंत्री सरताज अजीज के साथ बेहद सद्भावपूर्ण माहौल में न उनकी बातचीत हुई बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगले साल सार्क देशों की बैठक मे वहां जाने की संभावना भी बलवती हुई है। साथ ही दोनों देश एक बार फिर से समग्र्र वार्ता का सिलसिला शुरू करने को तैयार हो गए हैं। हार्ट ऑफ एशिया की बैठक अफगानिस्तान मामलों को लेकर बुलाई गई है। विदेश मंत्री स्वराज के वहां पहुंचने के साथ ही दुनिया भर की मीडिया की निगाहें उनकी यात्रा पर केंद्रित हो गई है। स्वराज ने इस माहौल को समझा और पड़ोसी देश को अमन का मजबूत पैगाम दिया। उन्होंने कहा कि, "मैं इस अवसर पर पाकिस्तान की तरफ हाथ बढ़ाती हूं। यह समय है हम एक दूसरे के साथ परिपक्वता व आत्म विश्वास दिखायें और क्षेत्रीय सहयोग व कारोबार को मजबूत करें। पूरी दुनिया बदलाव का इंतजार कर रही है। उन्हें निराश नहीं करना चाहिए। सहयोग की राह में पाकिस्तान जिस तरह से आगे बढ़ना चाहे भारत भी उसके लिए तैयार है।" इसके सात ही उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कारोबार सहयोग के लिए हुए समझौते में शामिल होने की भी मंशा दिखाई।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth